हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों से अपील की है कि नरवाई को जलायें नहीं, उससे लाभ कमायें

 

कृषि मंत्री कमल पटेल की किसानो से अपील

 

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेतों में गेहूँ की फसल आ गई है और कई स्थानों पर कटाई भी शुरू हो गई है।

खेतों में अधिकांश कटाई हार्वेस्टर से हो रही है।

 

भूसे का विक्रय कर लाभ कमायें

किसान बंधु नरवाई का समुचित उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। नरवाई से भूसा बनाये।

भूसे का उपयोग पशु आहार में करें। गौ-शालाओं को उपलब्ध करायें। भूसे का विक्रय कर लाभ कमायें।

 

खड़ी फसलों को भी नुकसान

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नरवाई को जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है और खेत की मिट्टी में मौजूद कीट मित्र भी जलकर नष्ट हो जाते हैं।

कई बार आसपास की खड़ी फसलों को भी नुकसान होता है।

उन्होंने कहा कि नरवाई को जलाने से कभी-कभी बड़ी आगजनी और जनहानि होती है।

अत: किसान भाई नरवाई न जलाएं, बल्कि उसका उपयोग पशुआहार के रूप में करें।

यह भी पढ़े : खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे