हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कुक्कुट पालन, पशु पालन और चारा विकास व्यवसाय के लिये मांगे जा रहे आवेदन

 

व्यवसाय के लिये मांगे जा रहे आवेदन

 

पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यमिता विकास कार्यक्रम तहत व्यक्तिगत, कृषक उत्पादक संस्था (एफ.पी.ओ.), स्वयं सहायक समूह (एस.एच.जी.), संयुक्त समूह (जे.एल.जी.) तथा सेक्शन 8 के तहत कंपनियों से उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है.

 

देश में किसानों की दोगुना करने किए केंद्र और राज्य सरकार कई प्रकार की योजनाएं लेकर आ रही है.

किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन का महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इसलिए सरकार पशुपालन को भी बढ़ावा दे रही है.

सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा नवीन केन्द्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत पोल्ट्री, भेड, बकरी पालन, चरी एवं चारा विकास को लेकर योजनाएं चला रही है.

पशुपालन और चारा उत्पादन में उद्यमिता विकास के साथ-साथ भेड, बकरी की नस्ल सुधार तथा चारा उत्पादन में सुधार लाना इस योजना का उद्देश्य हैं.

योजना के संबंधित दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट www.dahd.nic.in तथा mpdah.gov.in पर उपलब्ध है.

योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

 

कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यमिता विकास कार्यक्रम तहत व्यक्तिगत, कृषक उत्पादक संस्था (एफ.पी.ओ.), स्वयं सहायक समूह (एस.एच.जी.), संयुक्त समूह (जे.एल.जी.) तथा सेक्शन 8 के तहत कंपनियों से उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है.

इसके अलावा ग्रामीण कुक्कुट उद्यमिता माडल-लो इनपुट टेक्नॉलॉजी वाले कम से कम 1000 पेरेंट पक्षी का फार्म, प्रति सप्ताह 3000 हैचिंग अण्डा से सेटिंग की क्षमता वाली हैचरी, प्रति सप्ताह 2000 चूजों की बूडिंग की क्षमता वाली नर्सिंग यूनिट (मदर यूनिट) की स्थापना के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

इसके अलावा भेड, बकरी प्रजनन इकाई- 500 मादा + 25 नर की इकाई स्थापना हेतु चारा उत्पादन इकाई- साइलेज, फॉडर ब्लॉक निर्माण इकाई तथा संपूर्ण मिश्रित आहार प्लांट की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

 

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

इससे संबंधित परियोजनाओं का विस्तृत विवरण, आवेदन-पत्र, पात्रता और अनुदान हेतु पात्र मशीन और उपकरणों की सूची और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट mpdah.gov.in पर जा सकते हैं.

योजना का लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल nlm.udyamimitra.in में उपलब्ध आवेदन पत्र को भरना होगा.

इसके बाद अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा. योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम 30 अक्टूबर है.

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 30 अक्तूबर तक एजेंसी (संचालनालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल) को भेज सकते हैं.

 

प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

विभाग द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए और पशुपालकों को इससे जुड़ी जानकारी देने के लिए 26 से 28 अक्तूबर तक बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

साथ ही 21 से 23 दिसबंर तक पॉल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण और 16 से 18 नंवबर तक चारा विकास और सात से नौ दिसंबर तक फॉडर ब्लॉक हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा.

प्रशिक्षण के आवेदक अपना नाम नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था, उप संचालक कार्यालय में संपर्क करें, ताकि प्रशिक्षण के लिए नाम महाविद्यालय को भेजे जा सकें.

बता दे कि इस प्रशिक्षण के लिए किसानों को शुल्क देना होगा.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे