हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सब्सिडी पर आलू के प्रमाणित बीज लेने हेतु आवेदन करें

 

आलू के प्रमाणित बीज अनुदान हेतु आवेदन

 

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रमाणित बीज एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवा रही है|

राज्य में चयनित जिलों के किसानों से सब्जी प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत आलू के प्रमाणित बीज के साथ कीटनाशक दवा, स्प्रे मशीन अनुदान पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|

 

इन जिलों के लिए जारी किए गए लक्ष्य

मध्यप्रदेश में अभी सब्जी प्रदर्शन कार्यक्रम (आलू) योजना के तहत 4 जिलों शिवपुरी, उज्जैन, सागर, शाजापुर जिलों के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं|

इन 4 जिलों के लिए 600 इकाई का लक्ष्य रखा गया है|

योजना केवल अनुसूचित जाति के कृषक के लिए है|

जिलों के अनुसार लक्ष्य इस प्रकार है :- शिवपुरी – 200, उज्जैन–200, सागर–183 संख्या, शाजापुर–17|

किसानों को अनुदान पर क्या-क्या दिया जायेगा ?

किसानों को आलू प्रदर्शनी कार्यक्रम के तहत प्रमाणित बीज के साथ-साथ खेती के लिए आवश्यक अन्य सामग्री भी दी जाएगी|यह सभी सामग्री किसानों के लिए अनिवार्य है|

किसानों प्रमाणित आलू बीज के साथ, बैटरी कम हैण्ड स्प्रेयर पम्प, प्लास्टिक केट इत्यादि सामग्री भी दी जाएगी|

 

किसानों को किस रेट पर बीज एवं अन्य सामग्री दी जाएगी

चयनित किसानों को भौतिक लक्ष्य के अनुसार आलू बीज के साथ अन्य सामग्री भी दी जाएगी|

एक किसान को 0.1 हेक्टेयर के लिए 200 किलोग्राम प्रमाणित आलू बीज 25 रूपये किलो की दर से 5000 रूपये तक का आलू बीज दिया जाएगा|

इसके साथ बैटरी कम हैण्ड स्प्रेयर पम्प 1 दिया जाएगा जिसकी कीमत 3,175 रूपये है|

प्लास्टिक केट 4 दिये जाएंगे जिसका मूल्य प्रति प्लास्टिक केट 450 रुपये है, जिसका कुल 1800 रुपये लिए जाएंगे|

 

किसानों को कैसे मिलेगी सब्सिडी ?

आलू प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु प्रति इकाई निर्धारित लागत राशि 10,000 रूपये है|

आलू बीज एवं आवश्यक सामग्री (बैटरी कम हैण्ड स्प्रेयर पम्प एवं प्लास्टिक केट) की वास्तविकता कीमत निर्धारित इकाई लागत से कम होने पर शेष/अंतर की राशि से कृषक द्वारा अन्य आवश्यक सामग्री (बीजोपचार दवा, खाद, उर्वरक, कीटनाशक एवं माइक्रोन्यूट्रेंट) स्वयं क्रय की जाकर जिले के उप/सहायक संचालक उद्धान को देयक प्रस्तुत किया जायेगा, देयक के सत्यापन उपरांत राशि का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से कृषक को किया जायेगा|

 

किसान अनुदान हेतु आवेदन कब एवं कैसे करें ?

अनुसूचित जाति उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत वर्ष 2019–20 अंतर्गत आलू प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा|

किसान आवेदन 26/10/2021 के दिन में 11:00 बजे से किए जा सकेंगे|

आवेदन राज्य के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं या विकासखंड स्तर पर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं|

मध्यप्रदेश में उद्यानिकी विभाग से संचालित सभी योजनाओं हेतु आवेदन ऑनलाइन किये जाते हैं अतः इच्छुक किसान जो योजना का लाभ लेना चाहते अपना पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर कर सकते हैं|

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे