Menu
ekisan
  • Home
  • Mandi Bhav
  • Sarkari Yojana
  • Success Story
  • Weather Report
  • Download App
ekisan

सब्सिडी पर श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें

Posted on October 13, 2021

 

श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

 

अभी खरीफ फसलों की कटाई का काम चल रहा है, ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न कृषि यंत्र किसानों को सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं ताकि किसानों को समय पर कृषि यंत्र मिल सके और वह इसका लाभ ले सकें|

पिछले माह किसानों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे थे परन्तु अभी तक यह लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं|

इसको देखते हुए नए लक्ष्य जारी कर किसानों से पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|

इसके अलावा किसी कारण से किसानों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है वह भी किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं|

 

यह योजना मध्य प्रदेश के सभी जिलों के लिए लागू है लेकिन जिन जिलों में विधानसभा उप चुनाव होने वाले हैं उन जिलों में किसानों के लिए अभी लक्ष्य नहीं जारी किए गए हैं|

शेष सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं| यह योजना सभी वर्गों के लिए जारी किया गया है|

 

श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्र पर दी जाने वाली सब्सिडी

मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है|

किसान श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं|

 

आवेदन से पहले बनवाएं बैंक ड्राफ्ट

योजना के लाभ के लिए किसानों को बैंक ड्राफ्ट बनाना जरुरी है|

श्रेडर / मल्चर के लिए किसानों को 5,000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट स्वयं के नाम से बनवाना होगा|

आवेदन करते समय किसान बैंक ड्राफ्ट की छाया प्रति तथा नंबर अपलोड करना होगा|

बैंक ड्राफ्ट उसी के नाम से होना चाहिए जिसके नाम से आवेदन किया जा रहा है|

अगर किसी और के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनाया जाता है तो आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा|

 

नोट:- पूर्व में कुछ कृषको के आवेदन गलत तरीके से बैंक ड्राफ्ट बनवाये जाने के कारण निरस्त हुए थे अतः अब बैंक ड्राफ्ट हेतु निम्न निर्देशों का पालन भी किया जाना सुनिश्चित किया जाये-

  • बैंक ड्राफ्ट पर आवेदक का नाम व पोर्टल में आवेदन के कृषक का नाम सामान होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को स्वयं के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवाकर आवेदन के साथ अपलोड करना होगा यदि आवेदन एवं बैंक ड्राफ्ट बनवाने वाले व्यक्ति भिन्न पाए जातें है तो आवेदन निरस्त किया जाएगा।

 

किसान कब से जार सकते हैं आवेदन

श्रेडर/ मल्चर के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन 12/10/2021 दोपहर 12 बजे से 22 /10/2021 तक कर सकते हैं|

सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे| लाँटरी सिस्टम रहने के कारण किसान आवेदन के डेट में कभी भी आवेदन कर सकते हैं|

आवेदन के बाद चयनित लाभर्थियों कि सूचि 25 अक्टूबर 2021 को दोपहर 3 बजे लॉटरी के माध्यम से जारी की जाएग|

किसान लॉटरी सूचि में अपना नाम 25 अक्टूबर से देख सकते हैं|

 

श्रेडर/मल्चर अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें ?

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा|

इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें| किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें|

 

सब्सिडी पर श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

source

 

शेयर करे

मंडी भाव सर्च करे

Weather News

  • 23 से 24 मई के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश
  • सम्पूर्ण भारत का मई 23, 2022 का मौसम पूर्वानुमान
  • सोमवार से शुरू होंगी प्री मानसून एक्टिविटी, आज 22 जिलों में बारिश के आसार
  • सम्पूर्ण भारत का मई 22, 2022 का मौसम पूर्वानुमान

Latest Mandi Rates

  • harda mandi bhavHarda Mandi Bhav हरदा मंडी भाव
  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • neemuch mandi bhavनीमच मंडी भाव
  • Mandsaur-Mandi-Bhavमंदसौर मंडी भाव
  • betul mandi bhavबेतुल मंडी भाव
  • dhamnod mandi bhavधामनोद मंडी भाव
  • Khargone Mandi Bhavखरगोन मंडी भाव
  • Shajapur Mandi Bhavशाजापुर मंडी भाव
  • khategaon mandi bhavखातेगांव मंडी भाव
  • Ashta Mandi Bhavआष्टा मंडी भाव

Latest Agriculture News

  • जबलपुर को जाने सबसे महंगे आम के लिए भी, 21 हजार रुपये प्रति नग की बोली लगी
  • बदलती जलवायु में बढ़ानी है पैदावार तो किसान जरूर करें यह काम
  • काशीराम होंगे केले से मालामाल
  • 31 मई को पीएम किसान योजना की राशि किसानों के खाते में
  • आठ साल में गन्ने की FRP में 31 फीसदी की बढ़ोतरी
  • गाय पालने पर दिए जाएंगे सालाना 10,800 रुपये
  • किसानों के लिए बेहद ही फायदेमंद है बेबी कॉर्न का उत्पादन
  • पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये पाने हैं तो तुरंत कर लें ये काम
  • महोगनी की खेती से सिर्फ 12 साल में बन जाएंगे करोड़पति
  • केंचुआ खाद के इस्तेमाल से होगा लाखों का मुनाफा
  • Home
  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisan-102627418887474
©2022 eKisan