हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

यह हैं दुनिया की सबसे महंगी सब्जियां

 

सबसे महंगी सब्जियां

 

सब्जियों का सेवन हमारे स्वस्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है, क्योंकि सब्जियों में सभी जरुरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को सभी रोगों से लड़ने की क्षमता देते हैं.

आमतौर पर आप बाज़ार में मिलने वाली सभी सब्जियों के बारे में जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे महंगी बिकती हैं.

 

ला बोनेट के आलू

ले बोनोटे दुनिया का सबसे महंगा आलू है, जो बिस्के की खाड़ी में द्वीप आइल डी नोइरमौटियर पर उगाया जाता है.

इसकी खेती रेतीली मिटटी में की जाती है. इस आलू का उपयोग प्यूरी, सलाद, सूप और क्रीम बनाने के लिए किया जा सकता है. यह स्वाद में हल्का नमकीन होता है.

 

हॉप शूट

यह दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों में से एक है, जिसे हॉप शूट नाम से जाना जाता है.

इस सब्जी की कीमत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए, तो यह 1000 यूरो प्रति किलो है. वहीँ, भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 80,000 रूपए प्रति किलो है.

आमतौर पर इस सब्जी का इस्तेमाल बियर बनाने में किया जाता है.

 

यामाशिता पालक

यह सब्जी पालक की तरह दिखता है. इस सब्जी की खेती मुख्य रूप से फ्रांस में की जाती है.

इसकी कीमत की बात करें, तो एक पौंड पालक $13 का होता है.

 

मैंग चपटा मटर

यह सब्जी मटर की तरह दिखती है. यह पश्चिमी देशों की सबसे लोकप्रिय सब्जियों में से एक है.

इसके 2 यूरो 100 ग्राम के भाव से मिलता है.

 

ताईवानी मशरूम

ताईवानी मशरूम भी सबसे महंगी सब्जियों में से एक है. इसकी कीमत 80, 000 प्रति पीस है.

यह मशरूम सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. 

गुलाबी पत्तागोभी

यह सब्जी पत्तागोभी की तरह दिखती है, जो कि काफी खुबसूरत लगती है.

इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक है. यह दुनिया की महंगी सब्जियों में से एक है.

पारंपरिक रूप से इटली और दक्षिणी फ्रांस के वेरोना क्षेत्र में इसकी खेती की जाती है. इसकी कीमत लगभग $ 10 प्रति पाउंड है.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे