हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

1 लाख रुपये में शुरू करें इस खास खीरे की खेती

 

दुर्गा प्रसाद नाम के किसान ने नीदरलैंड से 72 हजार रुपए के बीज मंगवाए.

 

बीज बोने के तकरीबन 4 महीने बाद उन्होंने 8 लाख रुपए के खीरे बेचे.

 

खेती में भी कई विकल्प हैं, लेकिन आप खीरे की खेती शुरू करके कम खर्च में कम समय में ज्यादा रकम कमा सकते हैं. खीरे की खेती और इसका कारोबार कैसे होता है, अब ये भी जान लीजिये.

 

खीरा गर्मी के मौसम में होता है, और इसकी फसल का चक्र यानि साइकल 60 से 80 दिनों में पूरा होता है. लेकिन बरसात के मौसम में खीरे की फसल ज्यादा अच्छी होती है.

खीरे की बुवाई के लिए फरवरी महीने का दूसरा हफ्ता सबसे अच्छा माना जाता है.

 

दोमट या बलुई मिट्टी फायदेमंद

इसकी खेती हर तरह की मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन आप अगर बहुत अच्छी पैदावार चाहते हैं, तो ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां पानी की अच्छी निकासी वाली दोमट मिट्टी या बलुई दोमट मिट्टी हो.

खीरे की खेती नदी या तालाब के किनारे भी हो सकती है. इसके लिए जमीन का पीएच 5.5 से लेकर 6.8 तक अच्छा माना जाता है.

 

यह भी पढ़े : 50 हजार में शुरू करें एलोवेरा प्रोडक्ट निर्माण का बिजनेस

 

खास किस्म के खीरे की खेती

यूपी के एक किसान बताते हैं कि खेती में मुनाफा कमाने के लिए खेत में नीदरलैंड के खीरे की बुआई करके सिर्फ 4 महीने में 8 लाख रुपए कमाए जा सकते हैं.

नीदरलैंड से एक खास किस्म के खीरे के बीज मंगवाकर इसकी खेती की जा सकती है.

खास बात ये भी है कि इस प्रजाती के खीरे के अंदर बीज नहीं होते हैं. जिससे इस खीरे की मांग बड़े होटलों और रेस्त्रां में खूब रहती है.

 

जिला उद्यान विभाग ने की मदद

दुर्गा प्रसाद नाम के किसान ने इस खीरे की खेती शुरू करने के लिए सरकारी उद्यान विभाग से 18 लाख रुपए की सब्सिडी ली, और खेत में ही सेडनेट हाउस बनवाया था.

उन्होंने नीदरलैंड से 72 हजार रुपए के बीज मंगवाए. बीज बोने के तकरीबन 4 महीने बाद उन्होंने 8 लाख रुपए के खीरे बेचे.

 

नीदरलैंड के इस खीरे की क्‍वालिटी और इसकी कीमत आम खीरे से दो गुना ज्यादा होती है.

अगर देसी खीरे का भाव 20 रुपए/किलो है, तो नीदरलैंड के बीज वाला ये खीरा 40 से 45 रुपए/किलो के भाव से बिकता है.

मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा सकता है. सभी तरह के खीरों की मांग सालभर रहती है, क्योंकि सलाद के तौर पर खीरे का इस्तेमाल खूब होता है.

 

यह भी पढ़े : मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार करें : मंत्री श्री पटेल

 

source : www.tv9hindi.com

 

शेयर करे