हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्य प्रदेश में नकली बीज के खेल का पर्दाफाश

 

एफआईआर दर्ज, सेंटर सील

 

नकली बीज बेचने के आरोपी और खाद की कालाबाजारी करने वाले पर कार्रवाई करके सरकार ने साफ कर दी अपनी मंशा.

किसानों के लिए बड़ी परेशानी हैं नकली खाद, बीज और कीटनाशक.

 

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नकली बीज के खेल का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने राजगढ़ के पवार कृषि केंद्र के खिलाफ नकली सरसों बीज भंडारण की एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने कहा है कि ऐसा करना किसानों के साथ धोखाधड़ी है.

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

 

राजगढ़ पुलिस ने पवार कृषि सेवा (बस स्टैंड) राजगढ़ के विरुद्ध नकली बीज रखने और बेचने पर धोखाधड़ी की धारा 420 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत धारा 3/7 के तहत केस दर्ज किया है.

कृषि उपसंचालक, पटवारी ,बीज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पवार कृषि सेवा को सील कर दिया गया है.

हालांकि एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा है कि जो सरसों के पैकेट पकड़े गए हैं वो उसकी कंपनी के नहीं हैं.

 

सरकार ने साफ कर दी अपनी मंशा

दरअसल, सरकार ने खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर सतर्कता बरत रही है.

इससे पहले कल ही खातेगाव (देवास जिले) के अजनास सोसाइटी सेवक को खाद की कालाबाजारी के आरोप के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था.

अब राजगढ़ में हुई कार्रवाई ने नकली खाद, बीज और कालाबाजारी पर सरकार की मंशा साफ कर दी है.

 

ठगे जाते हैं किसान

राज्यों की लापरवाही से हर साल लाखों किसान नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के जरिए ठगे जाते हैं.

इससे न सिर्फ किसानों का बल्कि देश को भी नुकसान पहुंचता है. इस समय देश की पेस्टीसाइड इंडस्ट्री नकली कीटनाशकों से परेशान है.

दूर की बात छोड़िए दिल्ली में भी कई जगह ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर अवैध रूप से की जा रही कीटनाशकों की पैकिंग पकड़ी जा चुकी है.

पिछले दिनों गौतमबुद्ध नगर के टप्पल विकास खंड में स्थित एक सेंटर पर ब्रांडेड बीज कंपनी की पैकिंग में सरसों का नकली बीज मिला था.

 

देखे विडियो

 

किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं, दोषियों को जेल भेजा जाएगा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं, दोषियों को जेल भेजा जाएगा

Posted by TV9 Hindi Agriculture on Thursday, 21 October 2021

 

 

आए दिन आती है नकली बीज, कीटनाशकों की खबर

हरियाणा में कई जगहों पर किसानों को अधिकृत बिक्री केंद्रों पर खाद खरीदने पर जबरन बीज भी बेचे जाने का मामला सामने आ रहा है.

किसानों का आरोप है कि ये अनाधिकृत और नकली बीज हैं.

बीज ही नहीं किसानों को जबरन सल्फर एवं दूसरी दवाईयां भी दी जा रही हैं, जो गलत है.

खाद के साथ दूसरी दवाईयां जबरन बेचने का मुद्दा खुद हरियाणा के कृषि मंत्री खाद कंपनियों के प्रतिनिधियों के सामने उठा चुके हैं.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे