12वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट
पीएम किसान योजना में हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं.
इस आर्थिक सहायता के माध्यम से सरकार किसानों की आय और उनके जीवनस्तर में वृद्धि करना चाहती है.
पीएम किसान योजना को लेकर सरकार ने बड़ा अपडेट जारी किया है.
इस योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है.
ई-केवाईसी नहीं करवाने पर आप अगली किस्त का फायदा पाने से वंचित रह सकते हैं.
ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त खाते में आने के बाद किसान अब 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सितंबर की किसी भी तारीख को किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि भेजी जा सकती है.
लेकिन उससे पहले 31 जुलाई तक किसानों को ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी करनी होगी.
कैसे कराएं ई-केवाईसी?
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
- ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.
हर चार महीने पर भेजी जाती है 2 हजार रुपये की किस्त
पीएम किसान योजना में हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं.
इस आर्थिक सहायता के माध्यम से सरकार किसानों के आय और उनके जीवनस्तर में वृद्धि करना चाहती है.
अवैध लाभार्थियों को भेजी जा रही है नोटिस
पीएम किसान योजना का गलत तरीके से फायदा उठाने लोगों को पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है.
नोटिस भेजने की यह प्रकिया काफी महीने से चल रही है.
कहा गया है कि पैसे वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.
यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण
यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई
शेयर करे