हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी

एमपी में आसमानी आफत

 

मध्य प्रदेश में इस समय जमकर बरसात हो रही है. बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर मध्यम और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ा है.

मानसून एक्टिव होने की वजह से बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक ज्यादात्तर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है.

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 24 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने नर्मदापुरम् और भोपाल संभाग के साथ खंडवा, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

बता दें कि भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

 

प्रदेश में एक्टिव है दो वेदर सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त प्रदेश में दो वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है.

एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है तो दूसरा गुजरात के मध्य क्षेत्र में सक्रिय है, जिससे प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है.

वहीं समुद्री बादलों का डेरा भी मध्य प्रदेश में बना हुआ है, जिससे आज कई जगहों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई

 

शेयर करे