हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MSP पर दो लाख मीट्रिक टन मूंग की खरीद करेगी सरकार

 

राज्य के किसानों को होगा फायदा

 

प्रदेश में 12 लाख 16 हजार टन मूंग का उत्पादन हुआ है, जबकि केंद्र सरकार ने राज्य में 1 लाख 34 हजार मीट्रिक टन मूंग की खरीद करने की अनुमति दी थी.

इसके कारण राज्य के अधिकांश किसान एमएसपी पर मूंग नहीं बेच पाये थे.

 

गरमी के मौसम में ऊगाय गयी फसलों में सबसे ज्यादा मूंग की खेती होती है.

मध्यप्रदेश में भी इस साल मूंग का बंपर उत्पादन हुआ है. राज्य के किसानों ने इस बार 6 लाख 82 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में गरमा मूंग की खेती की थी.

इससे 12 लाख 16 हजार मीट्रिक टन मूंग का उत्पादन हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार चाह रही है कि किसानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिल जाए.

इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद करने का फैसला किया था.

इसके बाद से ही मूंग बेचने के लिए राज्य के दो लाख 32 हजार किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

 

मध्यप्रदेश में इतना हुआ है मूंग का उत्पादन

मध्यप्रदेश के किसान कल्याण और कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राज्य में राजस्व विभाग द्वारा किये गये सर्वे में पता चला है कि प्रदेश में 12 लाख 16 हजार टन मूंग का उत्पादन हुआ है.

जबकि केंद्र सरकार ने राज्य में 1 लाख 34 हजार मीट्रिक टन मूंग की खरीद करने की अनुमति दी थी.

इसके कारण राज्य के अधिकांश किसान एमएसपी पर मूंग नहीं बेच पाये थे.

 

राज्य ने केंद्र से मांगी अमुमति

इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र से और दो लाख मीट्रिक टन मूंग की खरीद करने की अनुमति मांगी है.

ताकि अधिक से अधिक किसान एमएसपी पर मूंग बेच सकें. कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

गरमा मूंग की खरीद करने के लिए सरकार सभी आवश्यक उपाय करेगी.

 

30 जिलों के किसानों को होगा फायदा

केंद्र सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद अगर मध्यप्रदेश में मूंग की खरीद शुरु होती है तो इससे राज्य के 30 जिलों के किसानों को फायदा होगा.

इससे पहले भारत द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गरमा मूंग को पहले 27 जिलों के किसान बेच सकते थे लेकिन बाद में इसमें भोपाल, बुरहानपुर तथा श्योपुरकला जिलों को भी अब जोड़ दिया गया है.

इसके कारण जिलों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है.

 

मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य

मध्यप्रदेश में गरमा मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थल मूल्य में की जा रही है.

फिलहाल किसानों से 7196 रुपए प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद की जा रही है.

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड तेजी

 

यह भी पढ़े : क्यों किसानों के खाते में ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं 2000 रुपये

 

source

 

शेयर करे