हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

एमपी के 32 जिलों में लू और आंधी-बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में बुधवार को मौसम के 2 रंग देखने को मिलेंगे। निवाड़ी, दतिया समेत कई शहरों में लू का असर रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर-जबलपुर में आंधी-बारिश होगी। IMD, भोपाल के अनुसार- बुधवार को प्रदेश के 32 जिलों में लू, आंधी-बारिश का अलर्ट है।

इससे पहले मंगलवार को पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

बारिश का अनुमान

मंगलवार को भोपाल में दिनभर तेज गर्मी रही, लेकिन शाम को आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया। रात तक ठंडी हवाएं चलती रही।

वहीं, प्रदेश के कई शहर में तेज गर्मी भी रही। टॉप-10 सबसे गर्म शहरों में पृथ्वीपुर, बिजावर, ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो, शिवपुरी, सतना, गुना, दमोह और शहडोल शामिल हैं।

पृथ्वीपुर में टेम्प्रेचर 46.3 डिग्री, ग्वालियर और छतरपुर के बिजावर में 45 डिग्री, नौगांव में 44.6 डिग्री, खजुराहो-शिवपुरी में 44.2 डिग्री, सतना में 44.1 डिग्री, गुना में 44 डिग्री, दमोह में 43.6 डिग्री और शहडोल में पारा 43.4 डिग्री दर्ज किया गया।

 

नौतपा बीतते ही बारिश शुरू

सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही 25 मई से नौतपा शुरू हो गया था।

पिछले 10 में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड रहा है। इस बार भी लगातार 5 दिन तक भीषण गर्मी पड़ी रही है।

छठे, सातवें, आठवें और नौवें दिन भी गर्मी का असर रहा।

नौतपा खत्म होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया। सोमवार को इंदौर, भोपाल, धार, बैतूल समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।

ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहा। भोपाल, सीहोर समेत कई जिलों में बारिश हुई।

यह भी पढ़े : देखे विडियो – खेत से पत्थर चुनने वाली आधुनिक मशीन

 

अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

आज MP में ऐसा रहेगा मौसम

रायसेन, खंडवा और बैतूल में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू और बारिश का यलो अलर्ट है।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, आगर-मालवा, उज्जैन, धार, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, हरदा, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में आंधी, गरज-चमक का यलो अलर्ट है।

 

6 जून को भी गिरेगा पानी

ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में दिन में गर्मी का असर रहेगा। शाम को आंधी-बारिश भी हो सकती है।

इंदौर, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी, बारिश का यलो अलर्ट है।

 

7 जून को लू के साथ आंधी-बारिश भी होगी

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, सागर, दमोह में लू का यलो अलर्ट है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सीहोर, गुना, अशोकनगर में आंधी, बारिश का यलो अलर्ट है।

 

8 जून को भी बदला रहेगा मौसम

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, मैहर, सागर, दमोह में लू का असर रहेगा। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रतलाम, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर, रायसेन में आंधी, बारिश का यलो अलर्ट है।

यह भी पढ़े : देखे विडियो – खेत से पत्थर चुनने वाली आधुनिक मशीन