हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलो में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

MP Weather News

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों मे सोमवार को अच्छी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने आज 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

लंबे मॉनसून ब्रेक के बाद प्रदेश में शुरू हुए बारिश के सिलसिले से खरीफ फसलों को फायदा मिल रहा है, जिससे किसनों की परेशानी कम हुई है.

 

इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

सोमवार को शिवपुरी,अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

इन जिलों में भारी बारिश

मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में आज अच्छी और भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने श्योपुर, रायसेन, गुना, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, हरदा, सीहोर, सिवनी और कटनी जिलों भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम,चंबल, ग्वालियर,रीवा,जबलपुर, सागर, शहडोल,उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

 

MP में अब तक 14% कम बारिश

मध्य प्रदेश में इस साल अब तक सामान्य से 14 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

1 जून से अब तक औसत 29.77 इंच बारिश हुई है, जबकि होना 33.95 इंच चाहिए थी.

प्रदेश में इस साल अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और मुरैना में कम बारिश हुई है.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन