हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मप्र के इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 

बिजली गिरने के भी आसार

 

लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून के एक्टिव होते ही मौसम बदलने लगा है, वही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने से बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है।

पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने आज बुधवार को सभी संभागों में कही कहीं बारिश के साथ 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

वही बिजली चमकने/गिरने के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार 21 जुलाई 2021 शहडोल, जबलपुर इंदौर, रीवा, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं बौछारें पड़ने की संभावना हैं।

वही होशंगाबाद और शहडोल संभाग के साथ विदिशा, रायसेन, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सिवनी आदि जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा रीवा संभाग के साथ भोपाल, राजगढ़, सीहोर, जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर, मंडला, कटनी और छतरपुर में बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो रहे है।

एक तरफ गुजरात के दक्षिणी भाग में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से वातावरण में नमी बढ़ने लगी है।

वही इसके कारण ही पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। इसके साथ ही 23 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है।

 

25 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

 

यह भी पढ़े : किसानों को कैसे मिलेगा आत्मा योजना का लाभ

 

यह भी पढ़े : ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी

 

source

 

शेयर करे