हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

18 जिलों में भारी बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी

एक साथ कई सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

 

आज इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल-जबलपुर में रिमझिम के आसार हैं।

10 अक्टूबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती है।

 

वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ, मानसून ट्रफ और चकवात के साथ 4 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है और पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

ग्वालियर चंबल में 9 व 10 अक्टूबर को भारी वर्षा हो सकती है। 13 अक्टूबर तक बारिश और बादल छाने के आसार है।

एमपी मौसम विभाग ने आज शनिवार 8 अक्टूबर 2022 को 18 जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वही 7 संंभागों और 6 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

 

कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना

एमपी मौसम विभाग के अनुसार,आज इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल-जबलपुर में रिमझिम के आसार हैं।

10 अक्टूबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती है। बारिश का दौर 24 अक्टूबर तक जारी रह सकता है।

आज शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

गुजरात पर बने चक्रवात के आगे बढ़कर उत्तरी मध्य प्रदेश पर आने के आसार हैं, इसके कारण 12 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

 

इन जिलों अति भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट

ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, भिंड और मुरैना

 

इन जिलों में भारी बारिश येलो अलर्ट

गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन।

 

बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट

जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम,इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग। रीवा, सीधी, सतना, पन्ना,छतरपुर और सागर जिले।

 

24 अक्टूबर तक बारिश के आसार
  • 9 अक्टूबर तक ग्वालियर, बुंदेलखंड और बघेलखंड, भोपाल, नर्मदापुरम।
  • 9 से 12 अक्टूबर तक भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, बघेलखंड, इंदौर और महाकौशल।
  • 12 से 15 अक्टूबर तक बुंदेलखंड, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, बैतूल, खंडवा में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश।
  • 15 और 18 अक्टूबर तक: गुना, अनूपपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर और छिंदवाड़ा।
  • 18 से 21 अक्टूबर तक: बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, शिवपुरी, अशोक नगर, विदिशा, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह ।
  • 21 से 24 अक्टूबर तक बालाघाट, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, विदिशा में कहीं-कहीं बारिश के आसार है।

यह भी पढ़े : मुर्रा भैंस खरीदने के लिए किसानों को मिलेगा 75 प्रतिशत तक का अनुदान

 

यह भी पढ़े : धान, ज्वार, बाजरा बेचने के लिए 15 अक्टूबर तक कराएं पंजीकरण

 

शेयर करें