हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अटका दिया किसान सम्मान निधि का पैसा तो हुई सख्त कार्रवाई

 

अधिकारी हुए सस्पेंड

 

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते है.

 

मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है. इसीलिए केंद्र और राज्य सरकार किसानों के मामलों में  खासी गंभीरता बरत रही है.

काम में लापरवाही बरतने के मामले में भिंड जिले के 2 पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है.

किसान सम्मान निधि के कामकाज में लापरवाही बरतने के मामले में दोनों को निलंबित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक भटपुरा (लहार) के पटवारी भगवान दास लगातार अनुपस्थित होने के चलते सस्पेंड किए गए हैं.

पटवारी नीरज शर्मा को भी काम समय पर पूरा नहीं होने के चलते सस्पेंडकिया गया है.लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने मंगलवार‌ को दोनों पटवारियों पर कार्रवाई की है.

 

दोनों का ही फोकस

आपको बता दें कि किसानों के लिए चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों का ही फोकस है.

योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष 6000 रुपए जबकि राज्य सरकार की ओर से 4000‌ रुपए दिए जाते हैं.

हालांकि बीते दिनों किसान संबंधित इस‌ योजना में ऑडिट के दौरान किसानों को ज्यादा पैसा जाने की जानकारी सामने आई.

इसके बाद कृषि विभाग की ओर से उन्हें नोटिस देकर वसूली भी की गई है.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : किसानो को सलाह, प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम गेहूं का उपयोग बुआई में करें

 

शेयर करे