हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जानिए किस राज्य में कौन सी कंपनी करती है फसलों का बीमा

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कंपनियां

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल की बुआई से लेकर कटाई के बाद तक के पूरे फसल चक्र से जुड़ी गतिविधियों के दौरान फसल नुकसान के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

इस योजना के तहत फसलों को प्रतिकूल मौसम जैसे– सूखा, बाढ़, कीट व्याधि, ओलावृष्टि, प्राकृतिक आपदा, प्राकृतिक आग और खड़ी फसल के लिए चक्रवात से बचाव के लिए व्‍यापक जोखिम कवर की व्‍यवस्‍था है।

इसी प्रकार बागवानी तथा सब्जी फसलों के लिए मौसम आधरित फसल बीमा भी देश में चल रही है।

इन दोनों योजनाओं से किसानों के सभी प्रकार की अधिसूचित फसलों को कवर किया जाता है।

 

प्रत्येक वर्ष खरीफ एवं रबी सीजन में किसानों की फसलों के बीमा का कार्य जिलेवार अलग-अलग बीमा कंपनियों को दिया जाता है।

इन कंपनियों के द्वारा ही किसानों की फसलों का बीमा किया जाता है साथ ही फसल नुकसान होने पर इसकी भरपाई भी इन कंपनियों के द्वारा की जाती है।

इसके लिए किसान, राज्य सरकारें एवं केंद्र सरकार द्वारा बीमा कंपनियों को प्रीमियम का भुगतान किया जाता है।

देश में अभी 19 कंपनियों द्वारा किया जा रहा है फसल बीमा

भारत सरकार ने देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए सार्वजानिक क्षेत्र की 5 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों और निजी क्षेत्र की 14 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों सहित सभी 19 बीमा कंपनियों को पैनल वद्ध किया है।

इन 19 कंपनियों के द्वारा ही देश के विभिन्न राज्यों में बीमा किया जाता है।

 

राज्यवार इन कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है फसल बीमा

क्रं. राज्य का नाम कंपनियां
 1. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह नेशनल इंश्योरेंस
2. असम एआईसी, एचडीएफसी एग्रो
3. छत्तीसगढ़ एआईसी, बजाज आलियांज
4. गोवा फ्यूचर जनरल
5. हरियाणा एआईसी, बजाज आलियांस, रिलायंस जनरल
6. हिमाचल प्रदेश एआईसी
7. जम्मू कश्मीर इफ्को टोकियो, रिलायंस जनरल
8. कर्नाटक भारतीय एकसा, फ्यूचर जेनराली, यूनिवर्स सोम्पो
9. केरल एआईसी
10. मध्य प्रदेश एआईसी, एचडीएफ एग्रो, रिलायंस जनरल
11. महारष्ट्र एआईसी, बजाज आलियांस, भारतीय एकसा, एचडीएफ एग्रो, इफ्को टोकियो, रिलायंस जनरल
12. मणिपुर बजाज आलियांस
13. मेघालय कार्यान्वित नहीं की गई है
14. ओड़िसा एआईसी, एचडीएफ एग्रो, रिलायंस जनरल
15. पंडूचेरी नेशनल इंश्योरेंस
16. राजस्थान एआईसी, एचडीएफ एग्रो, रिलायंस जनरल, फ्यूचर जेनराली, यूनिवर्स सोम्पो, बजाज आलियांज, फ्यूचर जेनराली
17. सिक्किम नेशनल इंश्योरेंस, एआईसी
18. तमिलनाडू एआईसी, इफ्को टोकियो
19. त्रिपुरा एचडीएफ एग्रो
20. उत्तर प्रदेश एआईसी, एचडीएफ एग्रो, इफ्को टोकियो, यूनिवर्स सोम्पो,
21. उत्तराखंड एआईसी

 

मौसम आधारित फसल बीमा योजना राज्यवार अधिसूचित कंपनियां
क्रं. राज्य का नाम कंपनियां
 1. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
2. असम मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
3. छत्तीसगढ़ बजाज आलियांस
4. गोवा मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
5. हरियाणा मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
6. हिमाचल प्रदेश एआईसी, एसबीआई जनरल
7. जम्मू कश्मीर मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
8. कर्नाटक एआईसी, एचडीएफसी एग्रो, एसबीआई जनरल
9. केरल एआईसी
10. मध्य प्रदेश मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
11. महारष्ट्र एआईसी, एचडीएफसी एग्रो, रिलायंस जनरल
12. मणिपुर मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
13. मेघालय मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
14. ओड़िसा मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
15. पंडूचेरी मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
16. राजस्थान एआईसी
17. सिक्किम मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
18. तमिलनाडू मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
19. त्रिपुरा मौसम आधारित फसल बीमा कार्यान्वित नहीं किया गया
20. उत्तर प्रदेश एआईसी, एचडीएफसी एग्रो, इफ्को टोकियो, युनिवर्सल सोम्पो
21. उत्तराखंड एआईसी, एसबीआई जनरल

source

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana: नए साल में किसानों को पीएम मोदी देंगे गिफ्ट

 

यह भी पढ़े : सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन करे

 

शेयर करे