धार (10/04/2022)
महंगे मिल रहे नींबू
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बनी हुई तेजी के चलते ही इसका असर सब्जियों के दाम पर भी पड़ रहा है।
ज्यादा गर्मी होने से नींबू की डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा होने के चलते अब तक रिकॉर्ड तोड़ दाम चल रहा है।
नींबू शहर में 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, यानी एक नींबू की कीमत 10 से 15 रुपए है।
इससे सस्ता तो सेब मिल रहा है। सेब 80 से 140 रुपए किलो है।
नींबू के दाम एक माह में ही 80 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 200 रुपए तक जा पहुंचा गया है।
सब्जियों के दाम में तेजी
खास बात यह है कि नींबू के दाम इतने बढ़ जाने के चलते अब छोटे दुकानदार भी इसकी खरीद नहीं कर पा रहे हैं।
जिले के अलावा बाहर से आपूर्ति होने वाली सब्जियों के दाम में तेजी देखी आई है।
डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण माल-भाड़ा भी बढ़ गया है।
सब्जी कारोबारी जगन यादव ने बताया कि डिमांड से कम नींबू आने के चलते रेट बढ़ गया है।
मंडी में पहले 100 से 150 किलो नींबू आता था, अब 70 किलो से भी कम नींबू बाजार में आ रहा है।
सब्जियों के भाव रुपए प्रति किलो
नींबू – 200रु., टिंडे – 80रु., भिंडी – 50रु., मिर्ची – 60रु., करेले – 50रु., गवार फली – 70रु., शिमला मिर्च – 60रु., धनिया – 30रु.।
यह भी पढ़े : खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान
शेयर करे