हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

महिला किसान ने खेत पर आने-जाने के लिए हेलीकाप्टर खरीदने के लिए कर्ज की राष्ट्रपति से लगाई गुहार

 

 अपने खेत पर आने-जाने का रास्ता बंद होने के बाद से पटवारी से लेकर भोपाल में बैठे आला अधिकारियों तक शिकायत कर चुकी किसान अब सिस्टम से हार गई है।

 

उसने अब राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि खेत पर आने-जाने के लिए हेलीकाप्टर खरीदने के लिए किसी बैंक से ऋण दिलाया जाए। साथ ही लाइसेंस भी दिलाया जाए।

 

यह दिलचस्प मांग शामगढ़ तहसील के ग्राम आगर की बसंतीबाई पत्नी रामकरण लौहार ने की है। उनका कहना है कि शामगढ़ तहसील के ग्राम बोरखेड़ी रेड़का में सर्वे नं. 594/1 रकबा 0.41 हेक्टेयर भूमि के आने जाने के रास्ते को परमानंद पुत्र बालारामजी पाटीदार एवं लव-कुश पुत्र परमानंद पाटीदार निवासी ग्राम आगर ने बंद कर दिया है।

खेती पर आने-जाने के रास्ते को अवरूद्ध करने से हमे अपने खेत पर जाकर कृषि कार्य में बाधाएं हो रही है। रास्ता बंद होने से कृषि कार्य में उपयोग आने वाले सभी कृषि यंत्र एवं मवेशियों को कृषि भूमि पर ले जाना दुश्वार हो रहा है।

 

यह भी पढ़े : 16 से 20 फरवरी के बीच बारिश होने या गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना

 

रास्ता खुलवाने के लिए पटवारी से लेकर आरआई, तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम, कलेक्टार तक को आवेदन दे चुके हैं। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकला तो वह भोपाल में भी अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं। बाद में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी आवेदन दिया गया पर कोई हल नहीं निकला है।

 

बसंतीबाई ने बताया कि अब हमने सभी तरफ से निराश होकर राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि मुझे व स्वजनों को हमारे खेत पर आने-जाने व कृषि संसाधनों को लाने ले जाने हेतु हेलिकॉप्टर के लिए लाइसेंस के साथ किसी भी बैंक से ऋण मुहैया कराया जाए। क्योंकि अब खेत पर आने-जाने हेतु हेलिकॉप्टर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

 

यह भी पढ़े : 15 फरवरी के बाद इन राज्यों में हो सकती बेमौसम बारिश

 

source : naidunia

 

शेयर करे