हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बैतूल में मनेगा आम महोत्सव, वाहन से किसान जिले में जाकर बेच सकेंगे आम

बैतूल 

 

जिले के आम उत्पादक किसानों के लिए नाबार्ड द्वारा भोपाल में मनाए जाने वाला आम महोत्सव इस बार 1 बैतूल में ही मनेगा |

इस महोत्सव के दौरान एक रथ जिले में 15 दिनों में घूमेगा ।

इस रथ के माध्यम से किसान अपने आम जिले भर में बेच सकेंगे। मंगलवार को इस रथ को सनराईज संस्था के सचिव राजकुमार सिरोरिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

 

नाबार्ड 4 सालों से भोपाल स्तर पर बाड़ी परियोजना द्वारा उत्पादित आम लोगों के लिए उपलब्ध कराता था।

इस बार कोविड़ के कारण आम महोत्सव बैतूल जिले में ही मना रहा है।

इसमें बाड़ी और अन्य किसानों द्वारा 1 उत्पादित विभिन्न प्रकार की किस्म के आम को चलित वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक खालिद अंसारी ने बताया कोविड महामारी के कारण किसान आम बाजार में नहीं पहुंचा पा रहे है।

 

यह भी पढ़े : अनुदान पर प्याज की खेती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

 

किन किस्मो के आम होते है

वह चलित वाहन से पहुंचाकर अच्छे दाम हासिल कर पाएंगे सनराईज संस्था के सचिव राजकुमार सिरोरिया ने बताया जिले में गाजरया, लंगड़ा, देशी सहित अन्य किस्म के आम होते है।

इन आमों को चलित वाहन से मुलताई सारनी, आमला सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में ले जाया जाएगा, जहां पर भी किसानों को आम के उचित दाम मिलेंगे, वहां पर किसान आम आसानी से बेच सकेगा।

 

यह भी पढ़े : किसान 15 जून से 7196 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर बेच सकेगें मूंग

 

source : dainikbhaskar

 

शेयर करे