हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्‍य प्रदेश में समय से पहले दस्तक दे सकता है मानसून

 

तीन दिन बाद भारी बारिश के आसार

 

12 जून से राजधानी सहित जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में भारी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।

 

अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी में जबरदस्त हलचल के चलते मध्यप्रदेश में मानसून के दस्तक देने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसके तहत मानसून पूर्व की गतिविधियों में तेजी आ गई है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौजूदा स्थिति को देखते हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार तय तारीख से पहले आमद दर्ज करा सकता है।

उधर बंगाल की खाड़ी में 11 जून को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है।

 

यह भी पढ़े : अनुदान पर प्याज की खेती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

 

इस सिस्टम के प्रभाव से 12 जून से राजधानी सहित प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, संभाग के जिलों में भारी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।

 

अगले दो-तीन दिन में मानसून के महाराष्ट्र के शेष बचे हिस्सों को भी कवर करने आसार हैं।

उधर बंगाल की खाड़ी में 11 जून को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस सिस्टम के आगे बढ़ते ही मानसून, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के रास्ते आगे बढ़ने लगेगा।

इस सिस्टम के असर से 12 जून से मप्र में भी तेज बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़े : किसान कृषि पम्प कनेक्शन लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

 

विशेषकर जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, भोपाल संभाग के जिलों में 12 से 15 जून तक कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में असम, गुजरात में ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। साथ ही अरब सागर से भी लगातार नमी आ रही है।

जिसके चलते प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी हैं। इन गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है।

 

शुक्ला के मुताबिक अरब सागर से बढ़े मानसून के तीन दिन के अंदर समूचे महाराष्ट्र में छा जाने की संभावना है।

इस वजह से मानसून के मप्र में तय तारीख से पहले प्रवेश करने की भी पूरी संभावना है।

मप्र में मानसून आने की तारीख 16 जून निर्धारित की गई है। भोपाल में मानसून की तारीख 20 जून तय की गई है।

 

यह भी पढ़े : किसान 15 जून से 7196 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर बेच सकेगें मूंग

 

source

 

शेयर करे