हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम किसान योजना की राशि पाने के लिए कभी न करें ये गलतियां

वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे

 

पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में अक्टूबर महीने में भेज दी गई थी.

तकरीबन 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ये राशि डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की गई थी.

हालांकि, कुछ किसान ऐसे होते हैं, जो रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी भर देते हैं.

ऐसे में ये किसान इस योजना से वंचित रह जाते हैं.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं.

ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्तों में भेजी जाती है.

फिलहाल किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है. अगली किस्त जनवरी महीने में किसानों को दी जाएगी.

 

राशि से वंचित रह जाते हैं

12वीं किस्त अक्टूबर महीने में ही किसानों के खाते में भेज दी गई थी. 

16 हजार करोड़ रुपये की राशि 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी माध्यम से भेजी गई थी. 

हालांकि, अक्सर कुछ किसान ऐसे होते हैं कि जिनके खाते में ये राशि नहीं पहुंच पाती है.

दरअसल, गलत आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या ई-केवाईसी नहीं कराने के चलते ये किसान इस योजना की राशि से वंचित रह जाते हैं.

 

किस्त नहीं आने पर करें ये काम

खाते में  किस्त न पहुंचने पर किसान को परेशान होने की कतई जरूरत नहीं हैं.

सबसे पहले किसानों को पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये जांचना चाहिए कि आपकी दी गई जानकारियां सही हैं या नहीं.

इस दौरान अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर जरूर जाच लें. इसके लिए आप नीचे दी गई प्रकिया को फॉलो कर सकते हैं.

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर राइट साइड में ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
  • डिटेल भरने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

 

यहां करें सपंर्क

अगर पीएम किसान योजना को लेकर आपके मन में कोई संशय है तो अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ऐसे में अगर आप इस योजना के योग्य हैं तो अगली किस्त में 12वीं किस्त की राशि एड करके भेजी जा सकती है.

यह भी पढ़े : एक सेल्फी से 11 हजार रुपये कमाने का मौका

 

यह भी पढ़े : किसानों को इन मशीनों पर 50 फीसदी सब्सिडी

 

शेयर करें