हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अब यह किसान ले सकेंगे सब्सिडी पर कृषि यंत्र

 

कृषि यंत्र अनुदान

 

किसानों को कृषि कार्य के लिए आवश्यक कृषि यंत्र सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिए जाते हैं|

वर्ष 2021-22 में सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों से आवेदन आमंत्रित किए थे|

इन आवेदनों में से कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा लोटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया गया था|

अब सरकार ने ऐसे किसानों को कृषि यंत्र देने का फैसला लिया है जिनका नाम प्रतीक्षा सूचि में था|

इसके लिए कृषि विभाग ने कृषि यंत्रों की सूचि तथा वर्ग के अनुसार लक्ष्य जारी कर दी है|

 

किसान कौन से कृषि यंत्र ले सकेगें अनुदान पर

प्रतीक्षा सूचि में शामिल किसानों को कृषि यंत्र देने के लिए जिलेवार लक्ष्य जारी कर दिए गए हैं, इसके लिए किसानों को अलग से नए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है|

पहले से ही प्रतीक्षा सूचि में चयनित किसानों को अनुदान पर कृषि यन्त्र खरीदने का मौका दिया जायेगा|

किसानों को प्रतीक्षा सूचि में कृषि यंत्र रीपर कम बाइंडर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर आँपरेटेड), सीड ड्रिल, स्वचालित रीपर, पॉवर टिलर एवं पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) आदि कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य आवंटित किए गए हैं|

 

प्रतीक्षा सूचि में इन किसानों को दिया जायेगा कृषि यंत्र

किसानों को प्रतीक्षा सूचि के अनुसार 6 प्रकार के कृषि यंत्र लक्ष्य के अतिरिक्त दिया जा रहा है|

इसके लिए पहले से आवेदन किए हुए किसानों को मेसेज SMS के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है|

बजट उपलब्धता को देखते हुए प्रतीक्षा सूचि अंतर्गत आवेदकों हेतु अतिरिक्त लक्ष्य प्रदाय किये जाने का निर्णय निम्नानुसार लिया गया है|

 

यंत्र का नाम सामान्य जाति अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
रीपर कम बाइंडर जिलेवार प्रदाय लक्ष्य अनुसार पूरी प्रतीक्षा सूचि पूरी प्रतीक्षा सूचि
विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर आँपरेटेड) अतिरिक्त लक्ष्य नहीं पूरी प्रतीक्षा सूचि पूरी प्रतीक्षा सूचि
सीड ड्रिल अतिरिक्त लक्ष्य नहीं पूरी प्रतीक्षा सूचि पूरी प्रतीक्षा सूचि
स्वचालित रीपर जिलेवार प्रदाय लक्ष्य अनुसार पूरी प्रतीक्षा सूचि पूरी प्रतीक्षा सूचि
पॉवर टिलर अतिरिक्त लक्ष्य नहीं पूरी प्रतीक्षा सूचि पूरी प्रतीक्षा सूचि
पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) अतिरिक्त लक्ष्य नहीं पूरी प्रतीक्षा सूचि पूरी प्रतीक्षा सूचि

 

किसानों को विभाग द्वारा एसएमएस (SMS) प्राप्त होने पर समय अंतर्गत कार्यवाही सुनिशिचित करे तथा लाभ उठावें|

 

सब्सिडी पर कृषि यंत्र हेतु प्रतीक्षा सूचि देखने के लिए क्लिक करें

 

source

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : किसानो को सलाह, प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम गेहूं का उपयोग बुआई में करें

 

शेयर करे