हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

तेवड़ा रहित चना की बुआई से होगी बम्पर पैदावार

जबलपुर

हर वर्ग के किसान को मिलेगा अनुदान

 

अच्‍छी खेती के लिए किसानों को ऐसेे बीज दिए जा रहे हैं जिससे ज्‍यादा पैदावार हो।

 

वर्तमान समय में रबी मौसम में चना फसल की बुआई का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

विगत वर्षों में चना उपार्जन में तेवड़ा (खेसरी) के दाने मिश्रण होने के कारण किसानों को उपार्जन में समस्याएं आई थीं।

किसान इस वर्ष तेवड़ा रहित प्रमाणित बीज की बुआई सकते हैं।

 

भुगतान किए जाने का प्रावधान है

शासन द्वारा तय किया गया है कि शासकीय कृषि प्रक्षेत्र, बीज निगम, बीज संघ एवं कृषि विभाग से बीज लेने पर कृषक के खाते में डीबीटी के माध्यम से 10 वर्ष से कम अवधि की किस्मों जैसे जेजी-12, जेजी-36, आरवीजी-202 पर 3300 रुपये प्रति क्विंटल तथा 10 वर्ष से अधिक किस्मों जैसे जेजी-315, जेजी-11, जेजी-130, जेजी-63 पर 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज अनुदान की राशि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है।

शासन द्वारा चना फसल के प्रमाणित बीज का मूल्य 7700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

 

बीज लेने के लिए किसान यह करें 

उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एसके निगम ने बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत सभी वर्गों के कृषकों को अधिकतम दो हेक्टेयर तक पर अनुदान दिया जाएगा।

अनुदान प्राप्ति हेतु कृषकों का बैंक खाता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, भू-अभिलेख खसरा आदि संबंधित संस्था में जहां से बीज लेना चाहते हैं को प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में चना बीज भंडारण करवाया गया है।

चना बीज हेतु किसान भाई अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम, एटीएम से सम्पर्क कर सकते हैं।

बीज हेतु कृषकों को पहले बीज की पूरी कीमत जमा करना होगी एवं अनुदान की राशि कृषकों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

उपसंचालक ने बताया किबयदि किसी कारणवश किसान बंधु तेवड़ा (खेसरी) युक्त बीज की बुआई कर देते हैं तो निंदाई के समय उन्हें बाहर निकालें, ताकि तेवड़ा रहित चना फसल की उपज प्राप्त हो सके।

source : naidunia

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : किसानो को सलाह, प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम गेहूं का उपयोग बुआई में करें

 

शेयर करे