Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

नई फसल की आवक से तेल-तिलहन के भाव में गिरावट

Posted on October 4, 2021October 3, 2021

 

सरसों दाने और बीज की मांग में आई काफी तेजी

 

शुक्रवार को मंडियों में सरसों की आवक लगभग 1.75 लाख बोरी की थी जो शनिवार को घटकर एक लाख बोरी रह गई है.

हालांकि, सरसों की दैनिक औसत मांग लगभग 3.5-4 लाख बोरी की है. आने वाले दिनों में सरसों की मांग और बढ़ेगी.

 

मंडियों में नई तिलहन फसलों की आवक बढ़ने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को बिनौला, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई.

मंडियों में आवक काफी कमजोर होने से सरसों और सोयाबीन की नई फसल आने के बावजूद सोयाबीन तेल-तिलहन सहित बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे.

 

देश में पामोलीन, सीपीओ और सोयाबीन डीगम का आयात निरंतर बढ़ रहा है और आयातकों को 100 – 150 रुपए प्रति क्विंटल नीचे भाव पर इनकी बिक्री करनी पड़ रही है.

इन तेलों की व्यावसायिक मांग तो है, पर आयात अधिक मात्रा में होने से इनके स्थानीय भाव कमजोर है.

 

आयात शुरू होने के बाद डीओसी का भाव आधे से भी हुआ कम

सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव का रुख स्पष्ट नहीं है और भाव में स्थिरता नहीं है.

नई फसल की आवक होने से अलग-अलग स्थानों पर इनके भाव भिन्न हैं. सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) का आयात शुरू होने से स्थानीय डीओसी को खपाने को लेकर चिंता बढ़ी है और इसी वजह से सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों पर दबाव है.

इस दबाव के बावजूद त्योहारी मांग होने से सोयाबीन तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे.

 

लगभग दो महीने पहले जिस डीओसी का भाव 9,700-9,800 रुपए क्विंटल के स्तर पर था, नई फसल आने के बाद वह कीमत अब घटकर 4,700-4,800 रुपए क्विंटल रह गई है.

 

मूंगफली की नई फसल आने की संभावना से पहले हाजिर बाजार में इसके भाव टूट गए हैं और किसानों को मजबूरन कम कीमत पर अपना माल बेचना पड़ रहा है.

इसी प्रकार बिनौला की भी नई फसल की आवक शुरू होने के बीच इसके तेल के भाव कमजोर हो गए हैं.

 

सरसों की चौतरफा मांग, नेपाल से बीज की डिमांड

सरसों के बारे में विशेषज्ञों ने कहा कि शुक्रवार को मंडियों में सरसों की आवक लगभग 1.75 लाख बोरी की थी जो शनिवार को घटकर एक लाख बोरी रह गई है.

हालांकि, सरसों की दैनिक औसत मांग लगभग 3.5-4 लाख बोरी की है. आने वाले दिनों में सरसों की मांग और बढ़ेगी.

इसके अलावा नेपाल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड सहित सरसों की चौतरफा मांग है. नेपाल में तो सरसों बीज की भी मांग है.

 

सरसों विशेषज्ञों का कहना है कि सरसों का स्टॉक मुश्किल से 18-20 लाख टन बचा होने का अनुमान है.

इसका कोई विकल्प भी नहीं है. इन तथ्यों के मद्देनजर ही सरकार को इसके बारे में कोई फैसला लेना चाहिए.

 

सरसों दाने का स्थायी स्टॉक बनाकर रखे सरकार

सरसों की अगली पैदावार आने में अभी लगभग पांच महीने का समय है और सरसों की पैदावार इस बार दोगुना से भी अधिक बढ़ सकती है.

लेकिन सरसों की आरंभिक फसल के तेल का रंग हरा होता है.

ठीक तरह से परिपक्व सरसों के मंडियों में मार्च के पहले सप्ताह में ही मिलने की उम्मीद की जा रही है.

तभी इसके तेल का हरापन भी खत्म होने की उम्मीद की जा सकती है.

 

उन्होंने कहा कि इस बार सरकार को अधिक से अधिक मात्रा में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सरसों की खरीद करने का इंतजाम कर लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गेहूं की तरह सरसों दाने का लगभग 10 लाख टन का स्थायी स्टॉक बनाकर रखना चाहिए क्योंकि सरसों दाना लगभग 10-12 साल खराब भी नहीं होता.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • SBI किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
  • सोयाबीन की बुआई से पहले किसान अपने खेतों में करें यह काम
  • 15 जिलों में बारिश के आसार, चलेगी तेज हवाएं
  • डॉलर चना मंडी भाव
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • आज 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के बैंक खाते में दी जाएगी एक हजार रुपए की राशि
  • सोयाबीन मंडी भाव | 09 जून 2023
  • पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इन्हें मिलेंगे 10 हजार
  • शनिवार को सवा करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा
  • 16 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, 20 जून के बाद मानसून की दस्तक

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Bhikangaon Mandi Bhav भीकनगांव मंडी भाव
  • Kalapipal Mandi Bhav
  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan