हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश में जारी बारिश और ओलावृष्टि  के दौर के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इसमें भोपाल, इंदौर समेत कई संभाग शामिल हैं. ऐसे में एक बार फिर किसान की चिंता बढ़ गई है.

 

अभी और बरसेगी मुसीबत

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तबाही मचाने वाली बारिश में अभी राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

भारी ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इससे किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, सरकार और प्रशासन लगातार राहत पहुंचाने के लिए सर्वे के काम में लगी हुआ है.

 

यहां ऑरेंज अलर्ट

सागर, रीवा, ग्वालियर और चम्बल संभाग के जिलों में तथा नीमच और मंदसौर में ओलावृष्टि ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

यहां बेमौसम बारिश के असार

भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर व चम्बल संभागों के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर जिलों में बारिश के आसार.

बेमौसम बारिश से रबि की फसलों को भारी नुकसान.

 

किसानों के हाल बेहाल

पिछले दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि में प्रदेशभर के किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

लोगों की रबी की फसलें ओले की चपेट में आने से पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

जहां, बारिश नहीं हुई या कम हुई वहां लोग कुछ राहत मेहसूस कर रहे थे. लेकिन, मौसम विभाग के अलर्ट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.

 

बारिश के दो सिस्टम एक्टिव

प्रदेश में 5 दिन के अंदर बारिश के दो सिस्टम बने हैं.

इन्ही के चलते चंबल, बुंदेलखंड, महाकौशल के साथ ही भोपाल और इंदौर में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि जैसे हालात बन रहे हैं.

शेष प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ये हाल 22-23 मार्च तक जारी रह सकता है.

यह भी पढ़े : 25 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद

 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलता हैं मुनाफा

 

शेयर करें