हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी

जल्द आने वाली है 2000 रुपए की सातवीं किस्त

देश के लिए अन्नदाता रीढ़ की हड्डी के समान होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना लागू कर रखी हैं. इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का नाम भी शामिल है. इस योजना की छठी किस्त अगस्त में जारी की गई थी. बताया जा रहा है कि अब सरकार इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द ही जारी करने वाली है.

कब आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त…..?

अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की अगली यानी सातवीं किस्त नवंबर के अंतिम सप्ताह तक किसानों के खातों में भेजी जा सकती है. इसके साथ ही सरकार उन लोगों पर भी नकेल कसने वाली है, जो इस योजना का लाभ गलत तरीके से उठा रहे हैं.

 

क्या है पीएम किसान योजना……?

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. यह राशि 2-2 हजार रुपए करके 3 किस्तों में किसानों के खातों में भेजी जाती है. अगस्त में करीब 20 लाख किसानों के खातों में राशि भेजी गई है, जिसके लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं.

 

पीएम किसान योजना के नियम

  • अगर आप मझोले या छोटे किसान है, तो आप इस योजना के तहत अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.
  • अगर आप किसी की जमीन पर काम करते हैं, और आपका नाम खतौनी पर नहीं है, तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ अपने पिता या दादा की जमीन पर भी नहीं दिया जाता है.
  • खतौनी में जिस किसान का नाम दर्ज होगा, उसे ही योजना का लाभ मिलेगा.

 

यह भी पढ़े : किसानों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

 

गलत लोग उठा रहे योजना का लाभ

इस बीच कई लोग ऐसे भी सामने आए हैं, जो किसान नहीं है या फिर पूरी तरह से समृद्ध किसान है, उनके पास जमीन भी ज्यादा है, फिर भी वह इस योजना का गलत लाभ उठा रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे लोगों से सरकार पीएम किसान योजना में लिए गए धनराशि की पूरी रिकवरी करवा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब तक देशभर में किसानों से करीब 61 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं.

 

लाखों किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

देशभर में अभी भी लाखों किसान हैं, जिन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका एक बड़ा कारण है कि उनके द्वारा कृषि मंत्रालय को दिए गए दस्तावेजों का गलत होना है. कई बार कृषि मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि अब भी लाखों किसान हैं, जिनका कोई न कोई दस्तावेज गलत है. इस कारण उनके खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है.

 

जानकारी के लिए बता दें कि आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सारी डिटेल चेक कर सकते हैं. आप यह भी देख सकते हैं कि लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. पीएम किसान योजना की वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी कारण आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा, तो फिर किसान को अगली किस्त का इंतजार करना चाहिए.

 

 

शेयर करे