हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फसल बीमा की इंट्री के लिए पोर्टल पुनः खुला

 

प्राकृतिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है , जिसके लिए किसानों को बैंक में जाकर फसल बीमा के पोर्टल पर प्रविष्टि (इंट्री ) करवाना पड़ती है l

 

जो किसान खरीफ 2019 में फसल बीमा का लाभ बैंक के पोर्टल पर इंट्री नहीं होने या गलत इंट्री के कारण नहीं ले पाए थे , उनके लिए पुनः पोर्टल खोला गया  है l ऐसे किसान 10 मार्च तक इंट्री करवा सकते हैं l

 

श्री सुबोध पाठक , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , विकास खंड उज्जैन ने कृषक जगत को बताया कि खरीफ 2019  में फसल बीमा के पोर्टल पर इंट्री नहीं होने या गलत इंट्री होने से कई किसान इसके लाभ से वंचित रह गए थे , उज्जैन जिले में ऐसे किसानों की संख्या करीब 7 हज़ार है l  

राज्य के ऐसे ही किसानों की सुविधा के लिए शासन द्वारा 1 मार्च से 10 मार्च तक पुनः इंट्री करने के लिए पोर्टल खोला गया है l अतः ऐसे किसानों से निवेदन है कि वे अपने बैंक में सम्पर्क कर इंट्री कराना सुनिश्चित करें , ताकि  उन्हें फसल बीमा का लाभ मिल सके l

 

यह भी पढ़े : ट्रैक्टर, पावर टिलर एवं अन्य कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए अभी आवेदन करें

 

source : krishakjagat

 

शेयर करे