Menu
logo-ekisan-mandi-bhav
  • Home
  • Mandi Bhav
  • Sarkari Yojana
  • Success Story
  • Download App
logo-ekisan-mandi-bhav

बसंतकालीन गन्ने की खेती इस तरह करें

Posted on January 18, 2021January 18, 2021

 

मध्य जनवरी तक का महीना गुजर चुका है और अब बसंत का आगमन होने वाला है.

 

यही कारण है कि बसंतकालीन गन्ने की बुवाई के लिए किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी है. फरवरी के महीने में देश के कई राज्यों में इसकी बुवाई शुरू हो जाएगी.

हालांकि बसंतकालीन गन्ने की खेती पैसों के हिसाब से किसानों के लिए अच्छा है, लेकिन फिर भी जानकारी के अभाव में कई बार उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. 

यह भी पढ़े : सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करें

खेती से पहले की तैयारी

खेती से पहले भूमि की अच्छी जुताई जरूरी है. ध्यान रहे कि पहली गहरी जुताई के लिए कल्टीवेटर का नहीं बल्कि मिट्टी पलटने वाले हल का इस्तेमाल करना है. हां, पहली जुताई के बाद आप देसी हल या कल्टीवेटर का उपयोग कर सकते हैं.

जुताई के बाद पाटा चलाकर मिट्टी को भुरभुरा और समतल बनाना जरूरी है. पिछले फसलों के अवशेषों को साफ करने के बाद जैविक खाद मिट्टी में डाल सकते हैं.

 

बुआई और मिट्टी उपचार

गन्ना की फसल की बुवाई के समय तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस तक होना उत्तम है. रोपाई के लिए आप सूखी या पलेवा की हुई गीली मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं.

अगर सूखी भूमि पर खेती कर रह हैं, तो गन्ने के टुकड़े डालने के बाद ही सिंचाई कर दे. इसी तरह अगर गीली मिट्टी में बुवाई कर रहे हैं, तो बुवाई से पहले पानी नालियों या खाइयों में छोड़ें.

 

संतुलित पोषक तत्व

खाद और उर्वरकों को संतुलित मात्रा में उपयोग करना जरूरी है, क्योंकि गन्ने की फसल को तैयार होने में अच्छआ समय लगता है.

ध्यान रहे कि पोषक तत्वों का अवशोषण ये फसल भूमि में से भारी मात्रा में करती है, इसलिए अंतिम जुताई से पहले 10 से 12 टन (प्रति हेक्टेयर) अच्छी सड़ी गोबर खाद का इस्तेमाल करें.

 

यह भी पढ़े : इन कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

 

सिंचाई और जल निकासी

बुवाई के बाद लगभग 8 महीनों तक इसे सबसे अधिक पानी की जरूरत पड़ती है. अगर आपके यहां बरसात 200 से 300 सेमी. के मध्य होती है, तो बहुत बढ़िया है.

बरसात के अभाव में हर दूसरे सप्ताह सिंचाई की जरूरत है. भीषण गर्मियों के दिनों में हर 8 दिन पर सिंचाई होनी चाहिए. ध्यान रहे कि बरसात में जलजमाव की स्थिती खेतों में न होने पाए, रूका हुआ पानी कीटों को दावत है.

 

गन्ना फसल की कटाई

बसंत काल में लगाई गई फसल लगभग एक साल बाद पककर तैयार हो जाती है. आपका गन्ना तैयार है या नहीं इसके लिए देखें कि क्या उसमें से धातु जैसी आवाज आ रही है या मोड़ने पर क्या वो सख्ती के साथ टूट रहे हैं, अगर हां तो आपकी फसल कटाई के लिए तैयार है.

कटाई के लिए गंडासे का उपयोग कर सकते हैं. इस फसल की कटाई सबसे निचली गाँठों से होनी चाहिए.

 

यह भी पढ़े : अब इन किसानों का किया जायेगा ब्याज सहित कर्ज माफ

 

उपज और आमदनी

बसंतकालीन गन्ने की उपज आम तौर पर अच्छी होती है, लेकिन फिर भी कुछ बातों का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए, जैसे- मिट्टी, जलवायु, किस्म और रखरखाव.

औसत उपज की बात करें तो एक हेक्टेयर से लगभग 800 से 1000 क्विंटल फसल प्राप्त हो जाती है. इसकी मांग सबसे अधिक चीनी, रस, राब, सुक्रोज़, शीरा आदि उद्दोग में है, जहां से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

 

स्त्रोत : कृषि जागरण 

 

शेयर करे 

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • प्रशिक्षण लेकर बन गए उन्नात किसान
  • मार्च में करें इन सब्जियों की बुवाई होगा अच्छा मुनाफा
  • कम भाव को लेकर किसान व व्यापारियों में विवाद
  • 11 करोड़ किसानों को मिला 1 लाख करोड़ से अधिक का लाभ : श्री तोमर
  • ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ के तहत मिलने वाली राशि की बढ़ाई गई सीमा
  • तुअर दाल का विकल्प बन रही राम बटला
  • आलू और सरसों की फसल के बाद जल्द करें मक्का की बुवाई
  • किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रमुख फसल हो सकती है बांस : केंद्रीय कृषि मंत्री
  • पपीता व सब्जियों की खेती के लिए मिसाल बन रहे हेमलता व छगनलाल बिसेन
  • किसान बलराम ने सीएम से सम्मान निधि के बारे में क्या कहा…?

latest Mandi Bhav

  • indore mandi bhavIndore Mandi Bhav | इंदौर मंडी के भाव
  • neemuch mandi bhavNeemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur-Mandi-BhavMandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • dhamnod mandi bhavDhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Khargone Mandi BhavKhargone Mandi Bhav खरगोन जिले के मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • harda mandi bhavHarda Mandi Bhav हरदा मंडी भाव
  • timrani mandi bhavTimarni Mandi Bhav टिमरनी मंडी भाव
  • badnawar mandi bhavBadnawar Mandi Bhav बदनावर मंडी भाव
  • Ashta Mandi BhavAshta Mandi Bhav आष्टा मंडी भाव
  • Home
  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/ekisanindia
©2021 | eKisan