हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

राज्य सरकार ने किसानों के खाते में भेजे 159 करोड़ रुपये

मार्च में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से किसानों को फसली नुकसान पहुंचा है.

वहीं, इस नुकसान के लिए राज्य सरकार भी किसानों की मदद कर रही है.

अब मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के खाते में 159 करोड़ भेजे हैं.

 

किसानो को दिया मुआवजा

पिछला खरीफ सीजन किसानों के लिए अच्छा नहीं रहा था. बाढ़, बारिश और सूखा ने किसानों को जमकर परेशान किया था.

इस रबी के सीजन में किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी.

वहीं, राज्य सरकारों के स्तर से भी किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.

अब मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है.

 

शिवराज सरकार ने जारी किए 159 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बड़ी मात्रा में फसलें बर्बाद हो गई हैं.

इसी के तहत राज्य में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों के स्तर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा था.

हाल में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से खराब हुई रबी फसलों का मुआवजा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है.

मुख्यमंत्री ने 36 जिलों के 1 लाख 48 हजार किसानों के खातों में 159 करोड़ 52 लाख रुपये राशि भेज दी है.

 

मध्य प्रदेश में मिलता सबसे अधिक मुआवजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का अहित नहीं होने देगी.

वह हर समय हर संकट में उसके साथ खड़ी है. देश में मध्य प्रदेश इकलौता राज्य है, जहां किसानों की फसलें खराब होने पर सबसे अधिक मुआवजा दिया जात है.

इस बार भी किसानों को धनराशि जारी करने में किसी तरह की देर नहीं की गई है.

 

हर घर तक अनाज पहुंचा रहे किसान

मुख्यमंत्री ने कहा दिन रात मेहनत कर किसान फसल जोतते हैं. आंधी, बारिश कुछ नहंी देखतेे हैं.

हर घर तक अनाज किसानों की मेहनत की बदौलत ही पहुंचता है.

जब किसान अपनी मेहनत से पीछे नहीं हट रहा है तो राज्य सरकार भी उनकी मदद करने से पीछे नहीं हटेगी.

भविष्य में भी फसल बर्बादी का आंकलन जल्द से जल्द कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाता रहेगा.

यह भी पढ़े : अनुदान पर कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के लिए अभी आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : सरकार ने सब्सिडी पर किसानों को दिए 15 लाख से अधिक कृषि यंत्र

 

शेयर करें