हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गाय की यह नस्ल 50 से 80 लीटर तक दूध देती है

50 से 80 लीटर तक दूध

 

पशुपालन में गाय पालन सबसे ज्यादा चलने वाला व्यवसाय है ऐसे में आपको बता दें कि गाय की गिर नस्ल 50 से 80 लीटर तक दूध देती है.

 

वर्तमान समय में पशुपालन काफी ज्यादा बढ़ रहा है. इस क्षेत्र में कमाई सदाबहार है, क्योंकि पशुपालक समय के साथ-साथ काफी एडवांस होते जा रहे हैं.

जिस वजह से पशुओं की ग्रोथ और उनसे मिलने वाला उत्पादन भी बढ़ रहा है.

ऐसे में आज हम अपने इस लेख में गाय की ऐसी नस्ल पर जानकारी देंगे, जो 50 से 80 लीटर तक दूध का उत्पादन दे रही हैं, तो आइये जानते हैं गाय की इस नस्ल के बारे में विस्तार से.

 

गिर गाय की नस्ल

गिर गाय की नस्ल ज्यादातर गुजरात में पाई जाती है. यह काफी डिमांडिंग नस्ल है.

इसका दूध दुहने के लिए एक नहीं नहीं बल्कि 4 लोग की जरुरत पड़ती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिर गाय 50 लीटर से 80 लीटर तक दूध दे सकती है.

इसका नाम देश की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय में शुमार है.

इस नस्ल को सबसे ज्यादा ब्राज़ील और इजरायल के लोग पालना पसंद करते हैं.

 

गिर गाय की शारीरिक बनावट

गिर गाय के शरीर की बनावट की बात करें, तो इस नस्ल का रंग लाल होता है और थन बड़े होते हैं.

इसके अलावा कान काफी लंबे होते हैं और नीचे की तरफ लटके हुए होते हैं.

इसका वजन 385 किग्रा. तथा ऊंचाई 130 सेंटीमीटर तक होती है.

 

गिर गाय को क्या खिलाए

गिर गाय के खान-पान की बात करें, तो इन्हें प्रोटीन, विटामिन और खनिज पदार्थ युक्त संतुलित आहार ही खिलाना चाहिए.

इनके भोजन में जौ, ज्वार, मक्का, गेहूं, चोकर समते अन्य आहार शामिल कर सकते हैं.

इसे बरसीम, लोबिया, मक्का, बाजरा आदि चारे के रूप में खिला सकते हैं.

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की बोवनी हेतु किसानो के लिए महत्वपूर्ण सलाह

 

शेयर करे