हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मौसम अलर्ट : बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

 

मौसम अलर्ट

 

मौसम विभाग ने कई राज्यों में कोहरा और बारिश को लेकर अनुमान जारी किया है। इसके तहत देश के कई राज्यों बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है।

इसमें हल्की से लेकर मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ेगा। इससे पहले 28-29 दिसंबर को बारिश आसार नजर आ रहे हैं।

बारिश के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे सर्दी का असर बढ़ेगा। इस बार कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है।

इतना ही नहीं इस बार सर्दी लंबे समय तक बनी रह सकती है। इधर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने भी देश के कई इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर हिमपात की संभावना जताई है।

 

देश में बन रहे है ये मौसम सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय देश में कई मौसम सिस्टम बन रहे हैं जो इस प्रकार से हैं- 

  • लद्दाख और आसपास के क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।
  • एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।
  • एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।
  • एक ट्रफ रेखा पश्चिमी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में विदर्भ तक फैली हुई है।

 

अगले 24 घंटों के दौरान कहां-कहां हो सकती है बारिश

  • अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों तक बारिश और बर्फबारी संभव है।
  • राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
  • बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा गुजरात और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। 
  • 29 दिसंबर से देश के उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
  • पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा संभव है।

 

मध्यप्रदेश : इन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

भारतीय मौसम विभाग भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 28 तक दिसंबर के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कलां, उमरिया, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, एवं निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मध्यम से हल्की बारिश एवं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

source : tractorjunction

यह भी पढ़े : PM मोदी जारी करेंगे PM Kisan Yojna की अगली किश्त

 

यह भी पढ़े : सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन करे

 

शेयर करे