हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गेहूं, चने का बीज उपलब्ध अनुदान भी मिलेगा

श्योपुर

बीज निगम बडौदा में किसानो के लिए

 

बीज निगम बडौदा जिला श्योपुर में रबी फसल के लिए गेहूं एवं चने का बीज उपलब्ध है।

बीज खरीदने वाले किसानों को अनुदान का लाभ भी मिलेगा। उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि बीज निगम बडौदा में गेहूं की किस्म राज-4238 एव एचआई 8759 का 1237 क्विंटल तथा चना किस्म आरव्हीजी-201 मात्रा 419 क्विंटल बीज उपलब्ध है गेहूं बीज की विक्रय दर 3600 रूपये प्रति क्विंटल है।

जिस पर 01 हजार रूपये प्रति क्विंटल अनुदान राशि देय है।

 

गेहूं एवं चना का बीज नकद में क्रय कर सकते है

इसी प्रकार चना बीज की विक्रय दर 7700 रूपयें प्रति क्विंटल है तथा इस पर अनुदान राशि 3300 रूपयें प्रति क्विंटल देय है।

यह अनुदान प्रति कृषक को दो हेक्टेयर के बीज पर ही देय होगा। इच्छुक किसान अपनी आवश्यकतानुसार गेहूं एवं चना का बीज नकद में क्रय कर सकते है।

अनुदान राशि संबंधित कृषक के बैंक खातें में स्थानानतरित की जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : गेहूं और सरसों की अच्छी पैदावार के लिए वैज्ञानिक सलाह

 

यह भी पढ़े : किसानो को सलाह, प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम गेहूं का उपयोग बुआई में करें

 

शेयर करे