हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गेहूं उपार्जन की पंजीयन तिथि बढ़ाई गई

मध्यप्रदेश के खाद्य विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2023 -24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,मंत्रालय, भोपाल के अपर सचिव द्वारा आज जारी आदेश अनुसार,

मध्य प्रदेश में मार्च माह में हुई असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु किसान पंजीयन के लिए 22 मार्च से 24 मार्च 2023 तक पंजीयन पोर्टल खोला जा रहा है।

इस अवधि में शेष रहे किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 

एक और अवसर प्रदान किया गया

उल्लेखनीय है कि रबी विपणन वर्ष 2023 -24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि पहले 28 फरवरी तक निर्धारित की गई थी,

जिसे फिर बढ़ाकर 5 मार्च 2023 तक कर दिया गया था।

लेकिन गत दिनों मध्यप्रदेश में हुई असामयिक वर्षा से कई किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु अपना पंजीयन नहीं करा सके थे।

ऐसे किसानों के लिए राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा एक और अवसर प्रदान किया गया है।

 

किसानों के लिए जरूरी दस्तावेज

किसान भाई एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर और लोकसेवा केंद्र पर निर्धारित शुल्क देकर पंजीयन करा सकते हैं।

किसानों को अनिवार्य रुप से समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर की जानकारी उपलब्ध करवाना होगा।

  • किसानों पंजीयन करवाते समय कृषक का नाम,
  • समग्र आईडी नम्बर,
  • ऋण पुस्तिका,
  • आधार नम्बर,
  • बैंक खाता नम्बर,
  • बैंक का आईएफएससी कोड,
  • मोबाइल नम्बर की सही जानकारी दें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वनाधिकार पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों के पास पंजीयन के लिए वनपट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति होनी चाहिए।

 

किसान ऐसे करें खसरा नम्बर को आधार से लिंक

समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए एवं पंजीयन में आसानी और तुरंत भुगतान के लिए बैंक खाता को आधार नम्बर से लिंक कराना होगा।

इसके अलावा पंजीयन में सुविधा की दृष्टि से कृषक अपने सभी खसरों को आधार नम्बर से लिंक करना होगा।

किसान इस तरह खसरा नम्बर को आधार से लिंक कर सकते हैं:-

  • किसान अपने सभी खसरों को समग्र पोर्टल पर “e-KYC करें” विकल्प के माध्यम से घर बैठे अथवा कॉमन सर्विस सेंटर/MP Online/ लोक सेवा केंद्र पर जाकर आधार से लिंक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा किसान mpbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाकर खसरा नम्बर को आधार से लिंक कर सकते हैं।

किसान पंजीयन करवाते समय कृषक का नाम, समग्र आईडी नम्बर, ऋण पुस्तिका, आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आईएफएससी कोड, मोबाइल नम्बर की सही जानकारी दें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़े : बीमार पशुओं तक पहुँचेगा अस्पताल, जल्द शुरू होंगी 406 पशु एंबुलेंस

 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलता हैं मुनाफा

 

शेयर करें