हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पूसा मूंग-1431 की किस्म से 56 दिन में पककर तैयार होगी फसल

 

मिलेगा बंपर मुनाफा

 

मूंग एक बहुप्रचलित एवं लोकप्रिय दाल है, जो कि कम समय में पकने वाली एक मुख्य दलहनी फसल है.

ग्रीष्म मूंग की खेती गेहूं, चना, सरसों, मटर, आलू, जौ, अलसी आदि फसलों की कटाई के बाद की जाती है, जब खेत खाली होते हैं.

 

मूंग फसल में कई पोषक तत्व जैसे प्रोटीन और फाइबर की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, इसलिए यह भारतीय में सबसे स्वादिष्ट और स्वास्थ्यप्रद दालों में से एक मानी जाती है.

मूंग फसल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह जल्द पकने फसलों में से एक है.

 

चूंकि, फसल कम समय में पक जाती है,  इसलिए किसान मूंग की खेती करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

मूंग की खेती से अधिक उपज प्राप्त करने के लिए यह महत्वपूर्ण माना जाता है कि किसान फसलों की उन्नत किस्मों का चयन करें.

ऐसे में आज हम इस लेख में आपको मूंग की एक खास किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिसकी खेती किसानों के लिए अच्छी पैदावार के साथ–साथ मुनाफेदार भी साबित होगी.

 

पूसा मूंग-1431 की खासियत

यह किस्म पूसा मूंग-1431 के नाम से है. इस किस्म की खेती से किसान कुछ ही दिनों में अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

इस किस्म की खेती से मिट्टी की उर्वरता क्षमता भी बढती है. पूसा मूंग-1431 की फसल 56 दिन में पककर ही तैयार हो जाती है.

 

काफी फायदेमंद

इसकी जड़ें हवा से नाइट्रोजन खींचकर उन्हें कुदरती तौर से मिट्टी में फिक्स करती हैं. इससे जमीन उपजाऊ होती है.

इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.

इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, इसलिए यह कब्ज के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होती है.

source

 

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : भिंडी की उन्नत खेती के लिए अपनाएं ये विधि

 

शेयर करे