हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

6 दिन मंडी में नहीं हाेगी उपज खरीदी

बैतूल |

3 दिन बंद रहेंगे बैंक

 

वित्तीय वर्ष की समाप्ति के चलते तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

 

इसका असर कृषि उपज मंडी पर भी पड़ेगा। मार्च के अंतिम दो दिन तथा एक अप्रैल को लेखाबंदी के चलते मंडी में व्यापारी खरीदी नहीं करेंगे।

वहीं रविवार, सोमवार तथा 2 अप्रैल को अवकाश होने के कारण अब मंडी 3 अप्रैल को खुलेगी। इस तरह से छह दिनों तक मंडी में अनाज की खरीदी नहीं होगी।

हालांकि इस बीच सब्जी मंडी शुरू रहेगी। मंडी में खरीदी नहीं होने की जानकारी लगते ही किसानों द्वारा बड़ी संख्या में उपज लेकर पहुंचना शुरू हो गया है।

 

यह भी पढ़े : गेहूं खरीद केंद्र में बीस से ज्यादा किसान नहीं होंगे एकत्र

 

होली के पहले कृषि उपज मंडी में गेहूं की बढ़ी आवक

होली के पहले जिले में तेजी से गेहूं, चना सहित अन्य रबी फसलों की कटाई जोरों पर चल रही है। इसके चलते मंडी में गेहूं की आवक बढ़ गई है। दो दिनों में 19 हजार क्विंटल की आवक हुई।

बुधवार को मंडी में 5 हजार 336 क्विंटल गेहूं की आवक हुई। वहीं गुरुवार को गेहूं की आवक 4 हजार 184 क्विंटल हुई। हालांकि किसानों को गेहूं के दाम समर्थन मूल्य के बराबर नहीं मिल रहे हैं। बुधवार को गेहूं के अधिकतम दाम 1796 रहे, जबकि गुरुवार 1800 तक बढ़ गए।

 

सब्जी मंडी पर नहीं पड़ेगा असर, आम दिनों की तरह खुलेगी

27 मार्च को शनिवार के दिन मंडी में खरीदी होगी। कृषि उपज मंडी के सचिव एसके भालेकर ने बताया 27 मार्च शनिवार को मंडी में व्यापारियों द्वारा खरीदी की जाएगी। इसके बाद सीधे मंडी तीन अप्रैल शनिवार को खुलेगी।

उन्होंने बताया इसका असर सब्जी मंडी पर नहीं पड़ेगा। केवल गेहूं, चना, सोयाबीन, मक्का सहित अन्य जिंसों की खरीदी इस दौरान बंद रहेगी।

 

3 अप्रैल को हाेगी खरीदी, फिर रविवार की छुट्‌टी

मार्च में बैंक की क्लोजिंग होती है। इस दौरान बैंक बंद रहते हैं बैंक बंद होने के कारण मंडी के व्यापारियों द्वारा भी खरीदी नहीं करने का निर्णय लिया है।

व्यापारी 30, 31 मार्च तथा 1 अप्रैल को मंडी में खरीदी करने में असमर्थता जाहिर करते हुए मंडी सचिव को आवेदन दिया।

व्यापारियों द्वारा केवल तीन दिन खरीदी नहीं की जाएगी, लेकिन 3 दिन अवकाश होने के कारण कुल छह दिन खरीदी नहीं होगी।

यानि 28 मार्च से 2 अप्रैल तक मंडी बंद रहेगी। मंडी में 3 अप्रैल को खरीदी होगी।

 

यह भी पढ़े : अब केसीसी ऋण की राशि किसान 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे

 

source : dainikbhaskar

 

शेयर करे