हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम में टूटकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के लिए भी अलर्ट

MP में बिजली गिरने से 13 की मौत

 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग और राजगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिले में भारी बारिश हो सकती है।

ग्वालियर, चंबल, सागर और दमोह में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

 

भोपाल में सुबह तेज बारिश हुई। इसके बाद से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

MP के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है।

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले में सांवरी चौकी इलाके के पटानिया गांव में बिजली गिरने से पति, पत्नी की मौत हो गई।

सावरी चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि दंपती खेत पर थे। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी गाज गिर पड़ी।

 

आज से दो दिन भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना कम है।

24 घंटे बाद यानी शुक्रवार से दो दिन तक इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर समेत आधे मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। शेष मध्यप्रदेश में भी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने बारिश में पेड़ के नीचे खड़े होने और सड़क या पुल पर पानी होने पर नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की है।

 

गुरुवार को भी मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाके बारिश से तरबतर होंगे।

शुक्रवार से मालवा और निमाड़, भोपाल और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है।

इधर, बघेलखंड, महाकौशल और बुंदेलखंड में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

 

यहां हुई बारिश

उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छतरपुर, दमोह, बालाघाट, गुना, सिवनी सिटी, ग्वालियर सिटी, छिंदवाड़ा सिटी, बड़वानी, छतरपुर,, भिण्ड, सागर सिटी, जबलपुर सिटी, धार सिटी, पचमढ़ी, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, मण्डला, सतना, खजुराहो, विदिशा, अशोकनगर, कटनी और नर्मदापुरम में बुधवार को बारिश रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की बोवनी हेतु किसानो के लिए महत्वपूर्ण सलाह

 

शेयर करे