हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कपास की रिकॉर्ड 12600 रु. लगी बोली

29 मार्च 2022

16 हजार क्विंटल बिका गेहूं

 

अनाज मंडी में रिकॉर्ड 16 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं नीलाम हुआ, जबकि सोमवार से शुरू हुई सरकारी केंद्रों की खरीदी पर एक गेहूं का दाना भी नहीं आया।

वजह थी किसान बिना ज्यादा झंझट के नकद भुगतान चाहते हैं, जबकि सरकारी खरीदी में कई तरह के पेंच हैं। कपास मंडी भी बोली रिकॉर्ड स्तर पर रही।

 

कपास का सबसे ज्यादा भाव

मोठापुरा के किसान व ऊन क्षेत्र के कमोदवाड़ा के किसानों को कपास का सबसे ज्यादा भाव मिला है।

मोठापुरा के किसान नितिन शंकरलाल पाटीदार के 12 क्विंटल कपास को रिकॉर्ड 12 हजार 600 रुपए क्विंटल भाव मिला।

Khargone Cotton Reached In Market On 500 Vehicles And 112 Bullock Carts For Auction

 

source : dainikbhaskar

यह भी पढ़े : गेहूं की कटाई के बाद 60 से 65 दिन में आने वाली ग्रीष्मकालीन उड़द की खेती

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे