हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों ने की मांग, गेहूं पंजीयन की तारीख बढ़ाई जाए

 

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है, लेकिन कई किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराए हैं।

 

मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने गए किसान संगठन के सतीश रघुवंशी, वर्षा पालीवाल, विक्रम रघुवंशी, छतर सिंह, अरविंद रघुवंशी, राजेंद्र सिंह ने बताया किसानों ने पंजीयन नहीं कराए हैं।

पंजीयन नहीं होने से उनकी फसल का विक्रय नहीं हो सकेगा। इसी के साथ किसानों को कोली नामा और उसके सत्यापन कराए जाने पर भी आपत्ति है। किसानों ने कोली नामा के सत्यापन की प्रक्रिया को औचित्यहीन बताया है।

 

यह भी पढ़े : गेहूं के मूल्य में हुई सिर्फ 50 रुपये की वृद्धि

 

राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिना कोली नामा के पंजीयन किए जाने की मांग की है। मंगलवार को नायब तहसीलदार आर के झरबड़े को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है।

इस मौके पर अधिवक्ता वर्षा पालीवाल ने नायब तहसीलदार से कहा सत्यापन बाद में भी किया जा सकता है। पहले किसानों के पंजीयन हो जाने दीजिए। जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय ने बताया कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में निर्धारित 140 केंद्रों पर पंजीयन कार्य सुचारू रूप से जारी है।

इन केंद्रों पर किसान अपनी गेहूं फसल का पंजीयन 25 फरवरी तक करा सकते हैं। इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू अभिलेख के डेटा बैस आधारित किया गया है। सिकमी एवं वनाधिकार पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर स्थापित केंद्रों पर होगी।

रबी विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में कृषकों का पंजीयन के लिए गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्रों पर गिरदावरी एप, किसान एप एवं समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केद्रों पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

 

यह भी पढ़े : यूरिया खाद का विकल्प बनेगा नैनो नाइट्रोजन

 

source : naidunia

 

शेयर करे