हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

तुलसी की खेती से ऐसे कमाई करें किसान

कम निवेश में बढ़िया मुनाफा

 

तुलसी का पौधा किसी भी तरह की समान्य मिट्टी में विकास कर लेता है.

हालांकि, भुरभुरी या दोमट मिट्टी और बेहतर जलनिकासी वाली जगह तुलसी की खेती के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है. 

तुलसी क्षारीय और कम नमक वाली मिट्टी में ठीक तरह से विकास कर लेती है.

 

भारतीय संस्कृति में तुलसी की एक अलग अहमियत है. अधिकतर सभी घरों में तुलसी के पौधे लगे होते हैं.

इन पौधों की पूजा होती है. तुलसी का उपयोग औषधी के रूप में भी किया जाता है.

कई रोगों के इलाज के लिए तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी का पौधा किसी भी तरह की समान्य मिट्टी में भी विकास कर लेता है.

हालांकि, भुरभुरी या दोमट मिट्टी और बेहतर जलनिकासी वाली जगह इसकी खेती के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है.

 तुलसी क्षारीय और कम नमक वाली मिट्टी में ठीक तरह से विकास कर लेती है.

 

कितने समय में तैयार होता है पौधा?

यदि आप 1 एकड़ जमीन पर तुलसी की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए 600 ग्राम बीजों की जरूरत होती है.

तुलसी का पौधा तैयार होने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है.

कुल 60 से 90 दिनों में तुलसी की फसल पूरी तरह तैयार हो जाती है.

इसके बाद इसे बाजार में बेचकर बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है.

 

कितना आता है खर्च?

पौधे लगाने के बाद पहली सिंचाई रोपाई के तुरंत बाद की जाती है.

उस के बाद मिट्टी की नमी के मुताबिक सिंचाई  की जाती है.

इसकी तुड़ाई करने के लिए तेज़ धुप वाला दिन सबसे उपयुक्त होता है.

1 बीघा जमीन पर इसकी खेती करने पर करीब 1500 रुपये का खर्च आता है.

बता दें कि तुलसी की पत्तियों का उपयोग कई तरह के दवाओं को बनाने में किया जाता है.

ऐसे में इसकी खेती कर किसान लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकता है.

 

तुलसी के ये हैं फायदे

तुलसी के पौधे को वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

तुलसी एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.

इसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी का अपना-अपना महत्व है.

हालांकि तुलसी के पौधों की पूजा का पौराणिक महत्व भी है, यही वजह है कि देश के अधिकतर घरों के आंगन में इसके पौधे जरूर दिखाई दे जाते हैं.

यह भी पढ़े : एक खेत – 4 फसलें, इस तकनीक से खेती कर बंपर मुनाफा कमाएं

 

यह भी पढ़े : खेत के चारों तरफ घूमकर किसान मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन

 

शेयर करे