हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

खेत और पशुओं की रक्षा करने के लिए जरूरी है फेंसिंग

 

एक एकड़ में कितना आएगा खर्च

 

इससे अस्वस्थ जानवर को आप अलग करके रख सकते हैं. उच्च गुणवत्ता वाले बाड़ कई मामलों में सुरक्षा प्रदान करते हैं.

बाड़ में जानवर आराम से अपनी मर्जी से घूम सकते हैं पर वो बाड़ से बाहर नहीं भाग सकते हैं.

यह आपके मवेशियों को शिकारियों से बचाता है. कृषि बाड़ लगाने से आपके स्टॉक की सुरक्षा होती है.

 

खेतो या फार्म की सुरक्षा के लिए बाउंड्री या बाड़ का निर्माण बेहद जरूरी होता है.

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बाड़ लगाने में कितना खर्च आता है, साथ ही किस जगह पर किस तरीके से बाड़ लगाना चाहिए.

सामान्य तौर पर बाड़ की उंचाई चार फीट या 1.2 मीटर होती है.

जबकि पशुधन रखने के लिए इससे उंची बाड़ भी बनायी जाती है पर कुछ स्थानों पर इसे लगाने के लिए कानूनी परमिशन भी ली जाती है.

कृषि भूमि में फसल संरक्षण के लिए बाड़ बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आप बाड़ नहीं लगाते हैं तो आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी.

इसलिए अलग-अलग परिस्थियों को देखते हुए उसी हिसाब से बाड़ लगाना चाहिए.

 

बाड़ विभिन्न डिजाइनों और सामग्रियों से बनी होती है जो जानवरों की रक्षा करती है पर उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाती है.

बा़ड लगाने से कोई अनाधिकृत मानव या पशु फार्म में प्रवेश नहीं कर सकता है साथ ही आपकी फसल को जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

कृषि भूमि में बाड़ लगाना कोई नयी बात नहीं है. यह अवधारणा सदियो से चली आ रही है.

पर समय के साथ अब आधुनिक किस्म के बाड़ बाजार में आ रहे हैं जिन्हें लगाना आसान होता है.

यह एक बार का निवेश होता है जो कई सालों तक आपके कृषि क्षेत्र और संपति की रक्षा करता है.

 

कृषि भूमि में उचित बाड़ लगाने की जरुरत क्यों

बाड़ आपके जमीन को अलग अलग भागों में विभाजित करती है. जिसका इस्तेमाल आप चराई क्षेत्रों के तौर भी कर सकते हैं.

इससे जानवर आपके खेत में नहीं आएंगे और एक सीमित क्षेत्र में रहकर ही अपना पेट भरेंगे.

इंटिग्रेडेट फार्मिंग में यह काफी जरूरी हो जाता है, ताकि आपके पशुओं से आपकी फसल की रक्षा हो सके और आपके पशु भी अपने क्षेत्र में आराम से रह सकें.

पहले के समय में बाड़ लगाना काफी महंगा था पर अब बाजार में अलग अलग किस्म के तार और उससे बने बाड़ उपलब्ध हैं जिनका किसान इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

बाड़ लगाने के फायदे

बाड़ फसलों को खरगोशों से बचाती है. इससे अस्वस्थ जानवर को आप अलग करके रख सकते हैं.

उच्च गुणवत्ता वाले बाड़ कई मामलों में सुरक्षा प्रदान करते हैं.

बाड़ में जानवर आराम से अपनी मर्जी से घूम सकते हैं पर वो बाड़ से बाहर नहीं भाग सकते हैं.

यह आपके मवेशियों को शिकारियों से बचाता है.

कृषि बाड़ लगाने से आपके स्टॉक की सुरक्षा होती है.

 

बाड़ के प्रकार

वायर फेंसिंग की सामग्री की ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि तारों को कैसे बांधा गया है.

कांटेदार तार से भी बाड़ बनाया जाता है. लकड़ी के बाड़ का भी इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है.

इसके अलावा सिंथेटिक बाड़, वेल्डेल वायर फेंसिंग, जैसी वस्तुओ से बाड़ बनायी जाती है.

सामग्रियों के इस्तेमाल और क्षेत्रफल के आधार पर इसका खर्च घटता बढ़ता है.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे