हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

लाभार्थी सूची में आपको दिख रहा ऐसा मैसेज, तो नहीं मिलेगी 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना

 

बड़ी संख्या में लोगों के नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट से काटे जा रहे हैं.

ऐसे में अगर आपको शंका है कि कहीं आपका नाम इस लिस्ट के लाभार्थियों में है कि नहीं तो इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है.

किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये कर के तीन किस्तों में दी जाती है.

किसानों को अब तक 12 किस्तें भेजी जा चुकी है. 13वीं किस्त सरकार जनवरी के शुरुआती दिनों में भेज सकती है.

 

संख्या में आई है कमी

बता दें कि बड़ी संख्या में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट से लाभार्थियों के नाम काटे जा रहे हैं.

ऐसे में अगर आपको शंका है कि कहीं आपका नाम इस लिस्ट के लाभार्थियों में है कि नहीं तो इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

ऐसे चेक करें अपना नाम

यहां आपको फार्मर कॉर्नर पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें. कैप्चा कोड भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.

इस योजना को लेकर आपके एप्लीकेशन का पूरा स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

यहां आप अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक कर सकते हैं.

 

नहीं मिलेगी अगली किस्त

अगर आपके पीएम किसान योजना की अगली किस्त के स्टेटस पर सिडिंग और ई-केवाईसी के आगे ‘नो’ लिखा है तो समझ जाइए 13वीं किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.

बेहतर होगा कि जल्द से जल्द आप अपना ई-केवाईसी पूरा करा लें और नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करें.

 

यहां भी कर सकते हैं संपर्क

अगर किसानों के खाते में योग्य होने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं पहुंच रही है तो वे आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आ रही करीब

 

यह भी पढ़े : गौमूत्र से बनाई गई हाइड्रोजन और बिजली

 

शेयर करें