हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

टिमरनी मंडी सुचना

 

24 मई से पंजीकृत किसान की 75 ट्राली खुले घोष से विक्रय होंगी

 

टिमरनी, प्रटा स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति सचिव नरेंद्र मेश्राम ने 21 मई को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 20 मई 2021 को अनाज दलहन एवं तिलहन व्यापारी एसोसिएशन एवं मंडी प्रशासन की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कृषक हित में कृषि उपज मंडी समिति टिमरनी दिनांक 24 मई 2021 से पूर्व से पंजीकृत 50 ट्राली मूंग एवं पंजीकृत 25 ट्राली अन्य कृषि उपज कुल 75 ट्राली के एक लाट खुले घोष विक्रय से प्रारंभ की जा रही है।

 

अतः 7000094610 एवं 9977035657 मोबाइल नंबर पर किसान भाई दिनांक 21 मई से दोपहर 2 से 4 बजे तक अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय दिवस में अपना पंजीयन करा सकेंगे।

 

तत्पश्चात तत्काल उन्हें तिथि से अवगत कराया जाएगा। चूंकि वर्तमान में एक ही नीलाम 12 बजे से प्रारंभ किया जाएगा अतः दी गई तिथि को किसान प्रातः 9 से 12 बजे के बीच मंडी प्रांगण में प्रवेश सुनिश्चित करें।

 

कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत नियमों का पालन सुनिश्चित किए जाने पर उपरोक्त 75 ट्राली में एक ट्राली के साथ केवल एक व्यक्ति को मंडी प्रांगण में प्रवेश की पात्रता होगी।

 

यदि कोई किसान भाई फुटकर बिक्री करना चाहता है तो उन्हीं 75 ट्रालियों के साथ वे मंडी प्रांगण में प्रवेश कर सकेंगे अर्थात एक ट्राली के साथ एक फुटकर को मंडी प्रांगण में प्रवेश दिया जाएगा।

 

ताकि अनावश्यक भीड़ ना हो और कोरोना महामारी से स्वयं को सुरक्षित किया जा सके और सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो सके।

 

बिना पूर्व पंजीयन के किसी भी ट्राली अथवा फुटकर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ना ही विक्रय घोष किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़े : किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए मुफ्त में बीज देगी सरकार

 

शेयर करे