हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार

 

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने के आसार।

इस वजह से मौसम साफ होने की उम्मीद नहीं।

 

अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय चार वेदर सिस्टम के कारण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना बढ़ गई है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है।

इसके अलावा इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़े : खेती-किसानी के लिए इंडियन ऑयल देता है डीज़ल में छूट

 

मौसम का हाल 

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। साथ ही सोमवार के अधिकतम तापमान (37.9 डिग्री सेल्सियस) की तुलना में 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर सक्रिय है।

उसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। एक ट्रफ कोंकण से लेकर दक्षिणी केरल तक बना हुआ है।

इसके अतिरिक्त एक अन्य ट्रफ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से झारखंड, बिहार होते हुए पश्चिमी बंगाल तक बना हुआ है।

इन चार वेदर सिस्टम के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से वातावरण में कुछ नमी मिल रही है। इस वजह से पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।

 

उधर प्रदेश के दक्षिणी अर पश्चिमी इलाके में भी वातावरण में नमी पहुंचने लगी है। शुक्ला के मुताबिक बुधवार को इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद के जिलों में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है।

इस दौरान राजधानी भोपाल में भी दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

उधर बुधवार को भी एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने के आसार हैं। इस वजह से अभी मौसम साफ होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

 

यह भी पढ़े : गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही 3.75 लाख

 

source : naidunia

 

शेयर करे