हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

क्या है कृषि यंत्र बैंक योजना, किसानों को कैसे मिलेगा लाभ

कृषि यंत्र बैंक योजना

 

केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कृषि यंत्र बैंक योजना चालू की है इस योजना का किसानों को कैसे मिलेगा फायदा जानिए…

 

राज्य सरकार ने किसानों पर मशीनों की खरीद का बोझ कम करने के लिए कृषि यंत्र बैंक योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के अंतर्गत किसान को खेती के लिए फार्म मशीनरी बैंक स्थापना कर मशीनें उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिससे कम लागत में खेती करने में आसानी होगी ही, गांव के लोगों के लिये रोजगार और दोगुना आमदनी का रास्ता भी तैयार होगा।

 

जानकारी के मुताबिक बता दे कि पहले कृषि यंत्र बैंक योजना 2022 का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बीपीएल कार्ड धारक तथा छोटे किसानों को ही दिया जाता था,

लेकिन योजना में संशोधन के बाद अब देश का हर किसान फार्म मशीनरी बैंक/कृषि यंत्र बैंक योजना का लाभ ले सकता है, हालांकि सरकार ने लाभार्थी के लिए कुछ नियम तथा पात्रता निर्धारित की है,

पात्रता के अनुसार आवेदक भारत का स्थाई नागरिक और कम से कम 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

इच्छुक किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

योजना की विशेषता

योजना की विशेषताएं तथा लाभ

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को किराए हेतु उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए किसान को केवल 20 फ़ीसदी ही राशि का भुगतान करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुदान की राशि 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक खोले जाएंगे जिसके लिए सरकार द्वारा 80% अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने में आसानी होगी तथा उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • कृषि यंत्र बैंक योजना 2022 के कार्यान्वयन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बनाए जाएंगे।
  • इस कृषि यंत्र बैंक योजना के अंतर्गत किसी एक उपकरण पर 3 साल में एक बार ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • 1 साल के अंतर्गत किसान तीन अलग-अलग तरह की मशीनरी पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।
  • फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बीपीएल कार्ड धारक और छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस फार्म मशीनरी बैंक / कृषि यंत्र बैंक योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा मोबाइल ऐप तथा आधिकारिक पोर्टल आरंभ किया गया है।
  • इस योजना को सबसे पहले राजस्थान में आरंभ किया गया है।

 

इतनी सब्सिडी मिलेगी

फार्म मशीनरी बैंक / कृषि यंत्र बैंक योजना के तहत देश के अलग-अलग क्षेत्रों में 50000 से ज्यादा कस्टम हायरिंग सेंटर बनाये जाएंगे , जो किसानों को फार्म मशीनरी बैंक / कृषि यंत्र बैंक खोलने में मदद करेंगे।

किसानों को प्रति एक कृषि बैंक खोलने के लिए सरकार की ओर से 80 % तक की सब्सिडी दी जाती है।

किसानों को लागत का 20 फ़ीसदी ही पैसा लगाना होगा।

इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक प्रदान की जाएगी।

फार्म मशीनरी बैंक / कृषि यंत्र बैंक योजना के अंतर्गत एक मशीनरी पर 3 साल में केवल एक बार ही सब्सिडी प्रदान दी जाएगी और 1 साल के अंतर्गत किसान तीन अलग तरह की मशीनों पर सब्सिडी ले सकता है।

किसान कृषि यंत्र बैंक खोलकर एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकता है। इससे किसानों को ही फायदा मिलेगा।

 

इन पर दी जाएगी सब्सिडी

  • प्लाऊ,
  • थ्रेसर,
  • टिलर,
  • रोटावेटर,

सीड फर्टिलाइजर ड्रिल जैसी मशीनों की खरीद के खर्च को कम करने के लिए दी जाएगी।

किसान चाहें तो सालभर में अलग-अलग मशीनें खरीदकर भी सब्सिडी ले सकते हैं।

 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • राशन कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • भामाशाह कार्ड,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आयु प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाते की पासबुक,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • मशीनरी के बिल की कॉपी इत्यादि आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी।

 

आवेदन करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।

  • यहां सामने होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 प्रकार की कैटेगरी ( फार्मर ), मैन्युफैक्चरर , एंटरप्रेन्योर , सोसाइटी / एसएचजी / एफपीओ ) दी जाएगी। जिसमें से आप अपनी कैटेगरी का चयन कर सकते हैं।

  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, जीएसटी नंबर, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जिसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर आएगा जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना होगा।

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ट्रैक्टर एवं पॉवर टिलर चलित कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए आवेदन करें

 

शेयर करें