हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस नई तकनीक से एक फूल गोभी में ही 3 किलो वजन

Cauliflower Flower

 

बाजार में गोभी खरीदते वक्त वजन आधा, एक किलोग्राम या अधिकतम डेढ़ किलोग्राम ही देखा होगा.

लेकिन अब वैज्ञानिकों ने फूलगोभी की नई प्रजाति विकसित की है. इसका वजन ढाई से 3 किलोग्राम है.

 

केंद्र हो या राज्य सरकार, सभी की ये कोशिश रहती है. किसान फसलों की बुआई कर अच्छी पैदावार पा लें.

खुद किसान भी दिन रात मेहनत इसी उम्मीद में करता है.

किसानों की उम्मीदों पर बाढ़, बारिश, सूखा जैसी आपदाएं और कीट रोग पानी फेर देते हैं.

वहीं, देश के वैज्ञानिक भी विभिन्न फसलों की नई प्रजातियों को विकसित करने में लगे रहते हैं.

वैज्ञानिकों की कोशिश रहती है कि ऐसी प्रजातियां विकसित की जाए. जिनसे उत्पादन अधिक हो और लागत बेहद कम आए.

अब वैज्ञानिकों ने ऐसी ही फूलगोभी विकसित की है.

 

कृषि वैज्ञानिकों ने किया सफल परीक्षण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने फूलगोभी विकसित की है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि नई प्रजाति की फूलगोभी का सफल परीक्षण किया गया है.

इस रंग हरा है और दिखने में ब्रोकली से अलग है. किसान इसकी खेती कर भविष्य मे ंमोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

 

2.5 से 3 किलोग्राम की हुई फूलगोभी

वैज्ञानिकों ने फूलगोभी का परीक्षण कर लिया है. वैज्ञानिकों ने जब बीजों से फूलगोभी विकसित की तो इसका वजन 2.5 से 3 किलो मिला.

अभी तक देश में आधा से एक किलोग्राम तक की फूलगोभी ही देखने को मिलती है.

कई बार वजन डेढ़ किलोग्राम तक हो जाता है.

लेकिन इस नए प्रयोग के बाद किसानों को बाजार में 3 किलोग्राम वजन वाली फूलगोभी का बीज भी उपलब्ध होगा.

हालांकि बीज को बाजार में आने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है.

 

किसानों का मुनाफा तीन से 4 गुना होगा

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस गोभी से किसानों का लाभ भी कई गुना बढ़ जाएगा.

सामान्य फूलगोभी 1 किलोग्राम तक होती है. यह 3 किलोग्राम तक वजनी होने के कारण अधिक दाम में बिकेगी.

इसके अलावा यह फूलगोभी स्वाद में भी बेहतर बताए जा रही है.

 

पोषक तत्वों से भरपूर है फूलगोभी

\वैज्ञानिकों का कहना है कि गोभी हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है. फूलगोभी की नई प्रजाति भी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होगी.

यह गोभी आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव करने में भी मदद करेगी.

इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस ,मैग्नीशियम और जिंक जैसे तत्व भरपूर हैं. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होगा.

यह भी पढ़े : गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन खाद-उर्वरकों का करें छिड़काव

 

यह भी पढ़े : इन कृषि यंत्रों पर दी जा रही है सब्सिडी, किसान अभी करें आवेदन

 

शेयर करें