करीब डेढ़ सौ रुपये प्रति बोरी बढ़े
दानेदार सुपर फास्फेट खाद की एक बोरी अब मिलेगी 465 रुपये में।
खरीफ फसलों की बोवनी के पहले सरकार ने सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) खाद का विक्रय मूल्य तय कर दिया है।
किसानों को 50 किलो की एक बोरी अब 425 रुपये में मिलेगी। पिछले साल की तुलना में 151 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि की गई है।
हालांकि सहकारी समितियों के पास जो खाद पहले से रखी है, उसे वे पुरानी दर पर ही बेचेंगे।
425 रुपये में मिलेगी सिंगल सुपर फास्फेट
किसान बोवनी से पहले खेत को तैयार करने के लिए सुपर फास्फेट (पाउडर) खाद का उपयोग करते हैं।
दानेदार खाद का उपयोग अन्य खाद के साथ मिलाकर किया जाता है।
पिछले दिनों कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें सिंगल सुपर फास्फेट की दर तय की गई।
अब किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर की बोरी अब 274 रुपये की जगह 425 रुपये (151 रुपये वृद्धि) में मिलेगी। वहीं, दानेदार खाद 304 रुपये की जगह अब 465 (161 रुपये वृद्धि) रुपये में मिलेगी।
83 हजार टन एसएसपी का हो चुका है विक्रय
प्रदेश में पिछले साल दो लाख 65 हजार टन सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) का विक्रय एक अप्रैल से 30 जून तक हुआ था।
एक अप्रैल से सात जून 2022 तक 83,000 टन खाद का विक्रय हो चुका है, जो पिछले साल इस अवधि की तुलना में 18,000 टन कम है।
प्रदेश में अभी चार लाख 39 हजार टन एसएसपी उपलब्ध है, जो पिछले साल की तुलना में एक लाख 74 हजार टन अधिक है।
पिछले साल से साढ़े चार लाख टन यूरिया का भंडार अधिक
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में साढ़े चार लाख टन यूरिया का भंडार अधिक है।
एक अप्रैल से सात जून 2022 की स्थिति में आठ लाख 96 हजार टन यूरिया उपलब्ध है।
इसमें से दो लाख 76 हजार टन का विक्रय हो चुका है, जो पिछले साल की तुलना में 83 हजार टन अधिक है।
डीएपी भी चार लाख नौ हजार टन उपलब्ध है, जो पिछले साल से एक लाख 44 हजार टन अधिक है।
इसमें से एक लाख 42 हजार टन का विक्रय हो चुका है।
source : naidunia
यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें
यह भी पढ़े : किसानों की बल्ले-बल्ले! इन कृषि यंत्रों पर 50% तक की सब्सिडी
शेयर करे