हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

एमपी के 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में पिछले 3 दिन से ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। गुना और अशोकनगर में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

 

आंधी चलने और ओले गिरने के आसार

IMD, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है।

वहीं, राजस्थान और महाराष्ट्र के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है।

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे मौजूदा सिस्टम और भी मजबूत हो जाएगा। इस कारण एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।’

इससे पहले मंगलवार को भोपाल, जबलपुर, विदिशा, रायसेन, बैतूल, शाजापुर, खरगोन समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।

कहीं-कहीं ओले गिरे तो 30 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चली।

 

3 दिन कहां ओले और बारिश का अनुमान

10 अप्रैल: भोपाल, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, देवास, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

11 अप्रैल: नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, खरगोन, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल में यलो अलर्ट है। यहां भी बारिश-ओले का अनुमान है।

12 अप्रैल: शिवपुरी, दतिया, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। जहां हल्की बारिश, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

यह भी पढ़े : सोसाइटियां खरीदेंगी 30% तक चमक विहिन गेहूं

10 में से 7 साल हो चुकी बारिश

अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी।

अबकी बार भी ऐसा ही मौसम है। प्रदेशभर में बादल, बारिश, आंधी, आकाशीय बिजली गरजने या चमकने या ओले गिरने का दौर जारी है।

 

ओले-आंधी के चलते एडवाइजरी जारी
  • ओले, बारिश और आंधी का मौसम बनने से मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
  • ओले गिरने और तेज हवा के कारण खुले क्षेत्र में फसलों को नुकसान की संभावना है, इसलिए उसे समेटकर रख लें।
  • आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल को हानि हो सकती है। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर रहें।
  • घर के अंदर रहें। खिड़कियों और दरवाजे बंद करें। संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • पूर्वी मध्यप्रदेश में जहां भी बारिश की संभावना है, वहां फसलों को सुरक्षित करने के उपाय के साथ सिंचाई और रासायनिक छिड़काव से बचें।
  • पश्चिमी मध्यप्रदेश में जहां तेज धूप निकलने का अनुमान है, वहां हल्की सिंचाई करें।

यह भी पढ़े : कृषि ऋण जमा करने की अंतिम तिथि बढाई गई