हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान

 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है.

इससे अगले कुछ दिनों में ठंडक बढ़ने वाली है. जानिए अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या कहता है.

 

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इससे 1 फरवरी के बाद मौसम में और ठंडक घुल सकती है.

MP में अधिकतर जिलों का तापमान 14 डिग्री के आसपास और CG में अधिकतर जिलों का तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

इस बीच मौसम विभाग ने बारिश और बिजली गिरने की संभावनी जताई है.

 

मध्य प्रदेश का मौसम

अभी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. इससे फरवरी में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली हैं.

मौसन विभाग की माने तो 1 और 2 फरवरी को तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है.

पिलहाल अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और बिजली गिरनी की आशंका जताई है.

 

हल्की बारिश के आसार

ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं.

बिजली गिरने की संभावना

ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों तथा विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, दमोह, सागर,छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना.

 

क्यों हो रही है बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.

इसका असर मध्य प्रदेश में से दिखने लगा है और पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

अब 1 से 3 फरवरी 2023 के दौरान पश्चिमी-विक्षोभ के प्रभाव में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश/बर्फबारी होगी.

इस कारण मध्य भारत में भी ठंड बढ़ेगी.

यह भी पढ़े : गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन खाद-उर्वरकों का करें छिड़काव

 

यह भी पढ़े : इन कृषि यंत्रों पर दी जा रही है सब्सिडी, किसान अभी करें आवेदन

 

शेयर करें