हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बरसात में उगा सकते हैं ये सब्जियां और ले सकते हैं भरपूर पोषण

यह सब्जियां लगायें

 

बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में सब्जियों को आसानी से उगाया जा सकता है. लेकिन चुनौती ये है कि कौनसी सब्जियों को उगायें.

इसलिए आज का यह लेख हम आपके लिए लेकर आये हैं ताकि आप आसानी से उगाने के लिए सब्जियों का चयन कर सकें और भरपूर आनंद ले सकें.

 

बरसात का मौसम धरती के लिए सबसा अच्छा मौसम होता है. क्योंकि इस मौसम में धरती हरी भरी और उपजाऊ हो जाती है कि कहीं भी बीज डालो तो वह पेड़ बन ही जाता है.

ऐसे में सब्जी की खेती करना भी बड़ा आसान हो जाता है. क्योंकि पानी की समस्या का समाधान प्रकृति के द्वारा खुद व खुद कर दिया जता है.

लेकिन एक बड़ी समस्या है जो हमारे सामने अक्सर आती है वो है बीज चुनने की समस्या.

 

बरसात में उगाई जाने वाली सब्जियां कुछ इस प्रकार हैं

सेम

सेम बहुत पसंद की जाने वाली सब्जी है. इसे बीज के ज़रिये सीधा उगाया जाता है.

त्तर भारत में इसे उगाने  का सबसे अच्छा समय जून से लेकर अगस्त का महीना है. सेम के बीजों में बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है.

सबसे ध्यान रखने योग्य बात ये है कि इसे लगाते समय बीज का ध्यान रखना बड़ा आवश्यक हो जाता है.

Sem Ki Sabji | सेम फली के फायदे| Sem Phali Beej Benefits in Hindi

करेला

बरसात के लिए करेला भी एक अच्छी  सब्जी है. लेकिन बरसात के लिए करेले के अलग तरीके के बीज आते हैं.

अक्सर लोग गर्मी के मौसम के ही बीजों को उपयोग कर लेते हैं जिसके कारण करेला ठीक तरीके से नहीं लगता है.

इसलिए आप जब भी करेला का बीज खरीदें तो बरसात वाला ही खरीदें.

Bitter Melon Varieties: करेला की उन्नत व बारहमासी किस्मों की बुवाई से  मिलेगी बंपर पैदावार

बैंगन

बैंगन एक सदाबहार सब्जी है इसे लगभग पूरे साल भर उगाया जाता है.

गर्मियों में इसे मार्च- अप्रैल में उगाया जाता है और वहीं सर्दियों के लिए इसे बरसात के मौसम के शुरू होते ही इसे बो दिया जाता है.

अभी इसकी बुवाई का मौसम है आप चाहें तो इसे बो सकते हैं. लेकिन इसके  बोने से पहले बीजों का चयन सही ढंग से करें.

महाराष्ट्र: नहीं थम रही किसानों की तकलीफ, प्याज के बाद अब टमाटर और बैंगन भी  बिक रहे कौड़ियों के भाव | TV9 Bharatvarsh

टमाटर

आज के समय में हर एक  फसल साल में दो बार उगाई जाने लगी है. फिर चाहे वह टमाटर हो या मिर्ची.

लेकिन अगर आपको सर्दी के लिए टमाटर उगाना है तो यही मौसम है जिसमें आप बीज की बुवाई कर पौध तैयार कर सकते हैं.

टमाटर की खेती कर ऐसे मोटी कमाई कर सकते हैं किसान | Kagome Foods India

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई

 

शेयर करे