हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

एमपी में मौसम विभाग की चेतावनी

 

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

 

तेज बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री होने के बाद से ही कई जिलों में लगातार बारिश जारी है.

वर्तमान में दो वेडर सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है.

भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम नदी नाले उफान पर आ गए हैं.

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश की चेतावनी दी है.

वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्य बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

 

भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है.

जिससे निमाड़ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

वहीं मौसम विभाग ने मालवा में आने वाले जिलों में भी येलो अलर्ट किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में बारिश के चलते जगह-जगह नदी नाले उफान पर आ गए हैं.

इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानियों ने 13 जुलाई के लिए भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर व शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में आरेंज अलर्ट जारी रखा है, जो 11 जुलाई से ही आरेंज ही है।

विज्ञानियों का कहना है कि बीते कुछ दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसी तरह भारी वर्षा जारी रहेगा।

 

19 जुलाई तक बना रहेगा इसी तरह का माहौल

मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में अधिकांश स्थानों से अनेक स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा और बिजली और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की बहुत संभावना है।

16 जुलाई तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा की बहुत संभावना है।

वहीं 19 जुलाई तक मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई

 

शेयर करे